आमतौर पर जब एक लड़का-लड़की की रिलेशनशिप में होते हैं तो कई बार उनके मतभेद की वजह से ब्रेकअप भी होते हैं. इसके चलते ब्रेकअप के बाद दोनों अपने-अपने रास्ते निकल जाते हैं. लेकिन कई बार लोग ब्रेकअप से इतना दुखी होते हैं कि वे सामने वाले को सबक सिखाने की जद्दोजहद में लग जाते हैं. कुछ ऐसी ही लंदन में भी हुआ है.
बॉयफ्रेंड से बदला लेने के लिेए घर की दरवाजे पर रखा बीफ
दरअसल,दक्षिण पश्चिमी इंग्लैंड में रहने वाली ब्रिटिश सिख महिला का एक हिंदू धर्म के लड़के साथ 2012 में अफेयर चला था. लेकिन सांस्कृतिक विभिन्नता के चलते यह अफेयर खत्म हो गया. इसके बाद लड़की और उसके परिवार ने पूर्व प्रेमी की बहनों और मां के बलात्कार और उनकी कारों और घर जलाने की धमकी देनी शुरु कर दी. लेकिन मामला प्रकाश में तब आया जब महिला ने अपने पूर्व प्रेमी के घर के दरवाजे पर गौमांस पैक करके रख दिया जिससे उनकी भावनाएं आहत हुई. और पीड़ित युवक और उसके परिजनों में महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. वहीं मंगलवार को दक्षिण पश्चिमी इंग्लैंड की स्विनडान क्राउन की अदालत ने अमनदीप मुधार को नस्लीय तौर पर उत्पीड़न के लिए दोषी पाया और दो साल की सजा दी.
अदालत ने सुनाई दो साल की सजा
साल 2012 में 26 साल की अमनदीप मुधार का अपने दोस्त के साथ कुछ हफ्तों तक संबंध रहा जिस दौरान दोनों के बीच बहुत अधिक करीबी नहीं रही. मुधार ने ब्रेकअप के बाद अपने पूर्व ब्वायफ्रेंड के परिवार पर लगातार हमला किया, अपशब्द कहे, फोन करके धमकी दी और सोशल मीडिया पर हमला किया. मुधार ने अपने एक दोस्त 30 वर्षीय संदीप डोगरा की मदद से उसके परिवार पर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सीधे हमले किए. इसके अलावा बलात्कार और जान से मारने की भी धमकी दी.
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2OoUwjO
No comments:
Post a Comment