आमतौर पर लोग जन्मदिन को घर में, होटल में, लॉन में सेलिब्रेट करते हैं लेकिन क्या आपने कभी जन्मदिन को श्मशान में सेलिब्रेट करते हुए सुना है शायद नहीं.ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र से सामने आया है. जहां पर अंधविश्वास को दूर करने के लिये एक पिता ने अपने बेटे के बर्थडे पार्टी को श्मशान में आयोजित किया. जिसके बाद पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं इसकी भनक जब पुलिस को लगी तो उन्होंने पार्टी आयोजन करने वाले और मांस परोसने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
श्मशान में बनाई बर्थडे पार्टी
दरअसल मामला महाराष्ट्र के अंधविश्वास विरोधी आंदोलन कार्यकर्ताओं से संबंधित है. जहां पर बीते सोमवार को वह कुछ लोगों के साथ श्मशान पहुंचे और वहां गौमूत्र छिड़का. साथ ही मंत्रोच्चारण कराकर शुद्ध करवाया. इसके बाद बुधवार को एमएएमएस के पंढरीनाथ शिंद ने अपने बेटे का जन्मदिन श्मशान में मनाया. जिसमें शिंदे के परिजन और दोस्त शामिल हुए थे. जन्मदिन के जश्न में शिंदे ने मेहमानों को मांस परोसा था. वहां मौजूद कुछ लोगों ने जश्न की तस्वीरें भी खींची, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहीं तस्वीरों के वायरल होने के बाद हिंदुओं ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिये शिंदे की आलोचना भी की.वहीं जिंतूर भाजपा इकाई अध्यक्ष राजेश वट्टमवार ने शिंदे के खिलाफ पुलिस थाने में धारा 295 के तहत मुकदमा दर्ज कराया.
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2IrpJNO
No comments:
Post a Comment