Tuesday, October 23, 2018

शाओमी ने शुरू की दिवाली सेल, मिलेगा 1 रुपये में पोको एफ 1

मोबाइल कंपनी Xiomiने दीवाली के खास मौके पर 23 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर तक Mi Festive Sale की शुरूआत की है. इस दो दिन की सेल में आपको स्मार्टफोन, ट्रैवल बैग, इयरफोन, पावरबैंक जैसे प्रोडक्ट्स पर छूट मिलेगी. साथ ही हर दिन 1 रुपए वाली सेल का आयोजन शाम 4 बजे किया जाएगा जिसमें आपको 20 हजार वाला पोको एफ 1 केवल 1 रुपये में मिलेगा. इसके अलावा SBI के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 750 रुपये की छूट मिलेगी लेकिन इसके लिए कम-से-कम 7,500 रुपये तक की खरीदारी करनी पड़ेगी. पेटीएम वॉलेट से रेडमी नोट 5 प्रो खरीदने पर 500 रुपये का कैशबैक मिलेगा.

शाओमी दे रहा है भारी डिस्काउंट


advertisement:


दिवाली के मौके पर Xiomiने सेल में Redmi Note 5 Pro 12,999 रुपये में मिलेगा. वहीं 12,999 रुपये वाला Redmi Y2का 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट 10,999 रुपये में मिलेगा. दूसरी तरफ 22,999 रुपये वाला Mi LED TV 43 इंच वाला मॉडल 21,999 रुपये में मिलेगा. वहीं बात करें एसेसरीज़ की तो Mi ब्लूटूथ हेडफोन 799 रुपये, Mi बेसिक इयरफोन 349 रुपये, Mi इयरफोन 599 रुपये, Miब्लूटूथ ऑडियो रीसीवर 899 रुपये और Mi ब्लूटूथ स्पीकर बेसिक 1,599 रुपये में मिलेगा.

इसके अलावा 20000mAh का Mi पावरबैंक 2i 100 रुपये की छूट के साथ 1,399 रुपये, 10000mAh वाला Mi पावरबैंक 2आई 899, Miराउटर 3सी 899 रुपये, Mi स्टिक ट्रायपॉड 999 रुपये और Mi बैंड HRX एडिशन 999 रुपये में मिलेगा. साथ ही Xiomiने क्रेकर्स निंजा गेम का भी आयोजन किया है जिसमें आपको एफ1, रेडमी वाय2, पावरबैंक और डिस्काउंट कूपन जीतने का मौका मिलेगा.



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2JcQUw7

No comments:

Post a Comment