Tuesday, October 23, 2018

बच्चे ने स्कूल में किया कुछ ऐसा, कि घर की जगह सीधा पहुंच गया जेल

आमतौर पर गुरु-शिष्य का रिश्ता एक पवित्र रिश्ता होता है. जिसमें कुछ मर्यादाएं और नियम होते हैं लेकिन आजकल शिष्य अपने गुरुओं से मजाक भी कर देते हैं.और गुरु भी अपने शिष्य से दोस्त की तरह ही बर्ताव भी करते हैं. मगर आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक 15 साल के स्टूडेंट ने अपने टीचर से ऐसा भद्दा मजाक किया कि उसे जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ा. छात्रों को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया. वहां छात्रों ने जज को बताया कि वह अपनी टीचर को नकली बंदूक से डराने की कोशिश कर रहे थे. और टीचर के डर को कैमरे में कैद करना चाहते थे.

देखिये वीडियो


advertisement:


दऱअसल मामला पेरिस के एक स्कूल का है. जहां पर शिक्षक ने छात्रों से दिए गए होमवर्क के बारे में पूछा. तभी कुछ छात्र हंगामा करते हुए अपनी सीट से उठे और टीचर के सामने आ गए. उनमें से एक छात्र के हाथ में पिस्तौल थी. जबकि दूसरे के हाथ में कैमरा. पिस्तौल वाले स्टूडेंट ने बंदूक अपने टीचर की कनपटी पर लगा दी और अपना सिर नीचे करने की धमकी देने लगा. तभी वहां मौजूद दूसरे स्टूडेंट्स अश्लील इशारे करके जोर जोर से हंसने लगे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया. जिसने पूरे पेरिस में हंगामा मचा दिया. वीडियो इतना शेयर हुआ कि यह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों तक पहुंच गया. वीडियो देखने के बाद इमैनुअल ने संबंधित छात्रों पर कार्रवाई के निर्देश दिए.



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2yuQsoR

No comments:

Post a Comment