Sunday, October 21, 2018

एक क्लिक में जानिए आज के सभी प्रमुख समाचार (21/10/2018)

प्रमुख समाचार (21/10/2018)

आजाद हिंद फौज की 75वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से फहराया तिरंगा


advertisement:


सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व वाली आजाद हिंद सरकार की 75वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले में आयोजित होने वाले झंडारोहण करके इतिहास रच दिया। देश के प्रधानमंत्री स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर लाल किले की प्राचीर से झंडारोहण करते हैं, लेकिन पीएम मोदी ने इन दोनों राष्ट्रीय दिवस के अलावा लाल किले से तिरंगा फहराकर इतिहास रच दिया। आज सुबह 9 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से ध्वजारोहण किया। आजाद हिंद सरकार के गठन की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा भी मौजूद थे।

मोदी का कांग्रेस पर हमला, एक परिवार को बड़ा बनाने के लिए नेताजी को भुलाया गया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को आजाद हिन्द फ़ौज 75वीं वर्षगाठ पर लाल किले में तिरंगा फहराया और नेताजी सुभाषचंद्र बोस को याद किया| लाल किले में एक साल के अंदर दूसरी बार तिरंगा फहराने वाले वो पहले प्रधानमंत्री बने| इस कार्यक्रम में अपने उद्बोधन के दौरान मोदी ने कांग्रेस पर हम बोला और कहा की “एक परिवार को बड़ा दिखाने के लिए बाबा साहेब और पटेल जी की तरह नेताजी के योगदान को भी कम दिखाया गया जो की दुखद है”| आपको बता दे की नेताजी सुभाषचन्द्र बोस ने आजाद हिन्द फ़ौज की स्थापना की थी|

राहुल गाँधी ने भाजपा, टीआरएस और एमआईएम पर लगाया विभाजन की राजनीति करने का आरोप

देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP), तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) और ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पर देश में एक साथ मिलकर विभाजनकारी राजनीति करने का गंभीर आरोप लगाया। राहुल गांधी ने ऐतिहासिक चारमीनार में पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व CM के. रोसैया को राजीव गांधी सद्भावना पुरस्कार प्रदान करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए यह गंभीर आरोप लगाए। राहुल गाँधी ने रोसैय्या को बधाई देते हुए यह कहा कि उनकी विचारधारा और कार्यों के लिए उन्हें यह सम्मान दिया जा रहा है।

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने दर्ज किया रेप का मामला

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी में खिलाफ क्राइम ब्रांच ने रेप का माला दर्ज किया है| कहा गया है की साल 2013 में सौर उर्जा निवेश के फर्जीवाड़े में शामिल आरोपी के साथ घर में उन्होंने रेप किया| क्राइम ब्रांच ने इस आरोप की पुष्टि भी की है जिससे सियासी गलियारों में हलचल की खबर है|

मोदी के आरोपों को कांग्रेस ने बताया गलत, कहा जल बिन मछली की तरह तड़प रही बीजेपी

पीएम मोदी ने रविवार सुबह आजाद हिन्द फ़ौज की स्थापना दिवस पर लाल किले में तिरंगा फहराया और इस दौरान अपने उद्बोधन में कांग्रेस को घेरा और कहा की एक परिवार की वजह से नेताजी को इज्जत नहीं मिल पाई| इसका जवाब देते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है की “मोदी आधारहीन बात करते है और पूरी भाजपा विरासतहीन है और ये सब वैसे तड़प रहे है जैसे जल बिन मछली तड़पती है”|

दक्षिण कश्मीर में सेना ने तीन आतंकी मारे, दो जवान घायल

घाटी का तनाव समय के साथ लगातार बढ़ता जा रहा है| आये दिन सेना और आतंकियों में मुठभेड़ होती ई और दोनों तरफ से गोलाबारी होती है| शनिवार देर रात से शुरू हुई सेना और आतंकियों की मुठभेड़ में सेना ने तीन आतंकी मार गिराए है लेकिन इस ऑपरेशन में सेना के दो जवान भी घायल हो गए है| यह मुठभेड़ दक्षिणी कश्मीर के लोरा इलाके में चल रही थी|

नवजोत कौर सिद्धू ने स्वीकार किया समारोह में थी कमियां

शुक्रवार को अमृतसर में हुए भयानक रेल हादसे में नवजोत कौर सिद्धू ने रेलवे का कसूर निकाला। इस संबंधी पत्रकार के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने यह बताया कि गेटमैन को चाहिए था कि वह रेलवे को इस संबंधी अलर्ट करता। गेटमैन को इसकी तरफ ध्यान देना चाहिए था और ट्रेन को अलर्ट करना चाहिए था।

23 अक्तूबर को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे राजनाथ सिंह

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे। आपको बता दे की इस दौरान वह राज्य में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे और विभिन्न दलों के नेताओं के साथ बातचीत भी करेंगे। अधिकारियों ने यह बताया कि एक दिवसीय दौरे में सिंह राज्यपाल सत्य पाल मलिक और सिविल, पुलिस तथा सुरक्षाबलों के शीर्ष अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक करेंगे तथा मौजूदा स्थिति का पूर्ण्तः आकलन करेंगे। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने रविवार को यह बताया कि गृह मंत्री जम्मू कश्मीर में खासतौर से घाटी और पाकिस्तान के साथ लगती सीमा पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे।

दक्षिण के सुपरस्टार पवन कल्याण की राजनीतिक रैली: लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने की कोशिश

पवन‌ कल्याण आंध्र प्रदेश के शो बिज़नेस का सबसे जाना-पहचाना और लोकप्रिय नाम है. पिछले कुछ सालों में उनके द्वारा दिये गये एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में इस बात की गवाह हैं. अब जब पवन कल्याण ने लोगों की सेवा करने की ठान ली है, तो ऐसा लग रहा है मानो इस क्षेत्र में भी वो बाज़ी मार लेंगे और लोगों के दिलों पर यहां भी राज करेंगे.

आॅस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज जीतेगा भारत: डिविलियर्स

टीम इंडिया अगले महीने आॅस्ट्रेलिया दाैरे पर होगी। आपको बता दे की दिग्गज बल्लेबाज डेविड वाॅर्नर आैर स्टीव स्मिथ के बिना आॅस्ट्रेलिया को भारत से पार पाना आसान नहीं होगा। वहीं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने यह भविष्यवाणी करके बताया कि भारत आॅस्ट्रेलिया पर फतह हासिल कर पाएगा या नहीं। एकदिवसीय क्रिकेट में 31 गेंदों में सबसे तेज शतक लगाने वाले डिविलियर्स का यह मानना है कि भारत के पास टेस्ट सीरीज जीतने का शानदार मौका है।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2PKVZhL

No comments:

Post a Comment