आमतौर पर एक कहावत कही गई है कि हर चीज जो दिखती है जरूरी नहीं वो वहीं हो. कई बार लोगों को आंखों का धोखा हो जाता है. कई बार हम मार्केट से कोई सामान लेकर आते हैं लेकिन जब उसे खोलते हैं तो कुछ और ही निकलता है. ऐसा कुछ चीन में एक शख्स के साथ हुआ, जहां शख्स अपने दोस्त के घर से एक कुत्ते का बच्चा लेकर आया था लेकिन जब वह बड़ा हुआ तो पता चला कि यह कुत्ता नहीं बल्कि चूहा है. दरअसल यह एक चूहे की खास प्रजाति है. जिसे बैंबू के नाम से जाना जाता है. साउथ चीन में पाई जाने वाली इस प्रजाति के चूहों का मुंह कुत्तों की तरह होता है.
लाया कुत्ता निकला चूहा
ब्लॉग के मुताबिक चीनी युवक एक कुत्ते को अपने घर लाया ताकि उसका अकेलापन दूर हो सके लेकिन उसकी हरकते देखकर वह डर गया. जिस कुत्ते के बच्चे को वो अपने साथ लाया था, न तो वह भौकता था और न ही उसके बाल बढ़ रहे थे. जानवर की चाल भी कुत्ते जैसी नहीं थी. बाद में जांच पड़ताल से पता चला कि जानवर कुत्ता नहीं बल्कि चूहा है. ब्लॉग के अनुसार अज्ञात शख्स अपने दोस्त के घर गया था. वहीं उसने पालतू जानवर को देखा. आकार प्रकार देखकर वह उसे कुत्ते जैसा लगा. लेकिन वह कुत्ता नहीं बल्कि एक चूहा है.बहरहाल शख्स ने चूहे को उसी जगह वापस छोड़ दिया, जहां से उसे लाए थे.
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2PJh1Ny
No comments:
Post a Comment