Sunday, October 21, 2018

इस दिन रणवीर-दीपिका लेंगे सात फेरे, वेन्यू का नहीं किया खुलासा

पिछले कई दिनों से बी टाउन में दो जोड़ियों की शादी को लेकर काफी कायास लगाए जा रहे थे. पहली जोड़ी थी प्रियंका-निक की और दूसरी जोड़ी थी दीपिका-रणवीर. जहां प्रियंका ने निक जोंस से सगाई करके सबको चौंका दिया था वहीं दीपिका और रणवीर की शादी को लेकर लगातार सुर्खियां बनी हुई थी. आखिरकार इंतजार खत्म हो गया दीपिका और रणवीर सिंह ने आज अपनी शादी का कार्ड फेसबुक पर पोस्ट कर दिया है.

दीपिका-रणवीर की शादी का कार्ड


advertisement:


पोस्ट के मुताबिक इन दोनों की शादी 14 नवंबर और रिसेप्शन 15 नवंबर को तय हुअा है। बता दें कि शादी का यह कार्ड सफेद और गोल्डन कलर का है. दीपिका-रणवीर की शादी के कार्ड पर लिखा है, “इतने सालों में आपने जो हमें प्यार…दिया है, उसके लिए हम आपके आभारी हैं और हमारे शुरू होने वाले प्रेम, दोस्ती और विश्वास के इस खूबसूरत सफर के लिए हम आपके आशीर्वाद की कामना करते हैं.”लेकिन अभी तक वेन्यू का खुलासा नहीं हुआ है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि इनकी शादी भी विरूष्का की तरह विदेश में ही होगी.

आपको बता दें कि ये कपल एक-दूसरे को साल 2013 से डेट कर रहे हैं. कई फिल्मों में दोनों ने साथ काम किया है. वहीं उनकी सभी फिल्मों ने 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार किया है.



from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2q42WPO

No comments:

Post a Comment