Saturday, October 27, 2018

एक क्लिक में जानिए आज के सभी प्रमुख समाचार (27/10/2018)

प्रमुख समाचार (27/10/2018)

राजनाथ ने दी विपक्षी पार्टियों को सलाह, जो कांग्रेस के साथ गया है उसका मिटना हमेशा तय रहा है


advertisement:


आगामी लोकसभा चुनावो के लिए भाजपा और कांग्रेस समेत सभी दलों ने पूरा जोर लगा रखा है| कई सारे दल एक साथ मिलकर महागठबंधन बनाने के विचार में है जिससे भाजपा को कही ना कही चिंता सता रही है और आये दिन उसके ऊपर तंज कसने का कार्यक्रम जारी है| राजनाथ ने कांग्रेस के साथ गठबंधन में शामिल होने वाली पार्टियों को सलाह देते हुए कहा है की इतिहास गवाह है जो भी पार्टी कांग्रेस के साथ गई है उसे खत्म से होने से दुनिया की कोई भी ताकत नहीं रोक पाई है| ये बात उन्होंने हैदराबाद में “अटल युवा अधिवेशन” कार्यक्रम में कही|

राहुल का मोदी पर निशाना, अम्बानी को तीस हजार करोड़ जबकि सैनिको को नहीं मिला OROP

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी आये दिन मोदी सरकार पर हमलावर हो रहे है| राफेल और विकास समेत कई सारे मुद्द्दो के बाद अब राहुल गाँधी ने वन रैंक वन पेंशन का मुद्दा उठाया है| कांग्रेस के दिल्ली स्थित मुख्यालय में उन्होंने पूर्व सैनिको से मुलाक़ात की और कहा की अम्बानी को मोदी सरकार टीस हजार करोड़ रूपये देती है जबकि सैनिको को अज तक वन रैंक वन पेंशन नहीं मिला|

मनमोहन सिंह का मोदी पर हमला, मतदाताओ की उम्मीदों में खरे नहीं उतरे पीएम

केंद्र सरकार में लगातार एक के बाद उठ रही उंगलियों के चलते उसकी मुश्किलें बढती चली जा रही है| आये दिन विपक्ष उनके ऊपर हमलावर हो रहा है और अब पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है की वो(मोदी) कहते थे की वो सबके प्रधानमंत्री है लकिन मतदाताओ ने जिस उम्मीद से उन्हें वोट दिया था उसमे वो खरे नहीं उतरे| ये बात सिंह ने शशि थरूर की बुक “दा पैराडाक्सिल प्राइममिनिस्टर” की लांचिग पर कही|

पूर्व एनसीपी नेता ने राहुल गाँधी के हाथो से ली कांग्रेस की सदस्यता

एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पंवार के एक बयान से नाराज होकर तारिक अनवर ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया था और इसके साथ उन्होंने लोकसभ की सदस्यता से भी इस्तीफ़ा दिया था और अब उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया है| कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने उन्हें सदस्यता दिलवाई|

सीवीसी का सतर्कता जागरुक अभियान, भ्रष्‍टचार मिटाओ-नया भारत बनाओ

केन्‍द्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) प्रत्‍येक वर्ष सरदार बल्‍लभ भाई पटेल के जन्‍मदिन (31 अक्‍टूबर) वाले सप्‍ताह में सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह मनाता है। इस वर्ष 29 अक्‍टूबर से 03 नवम्‍बर तक सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह मनाया जाएगा। इस वर्ष का विषय है ‘भ्रष्‍टचार मिटाओ-नया भारत बनाओ।’

CBI विवाद के बीच में बोले आरबीआई डिप्टी गवर्नर, सरकार टी-20 खेलना चाहती है जबकि RBI टेस्ट है

देश में सीबीआई को लेकर चल रहे विवाद का खात्मा नहीं हुआ था की आरबीआई के डिप्टी डायरेक्टर ने एक ऐसा ब्यान दिया है जो सरकार पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है| आरबीआई के डिप्टी डायरेक्टर वायरल आचार्य ने सरकार की नीतियों में सवाल उठाते हुए कहा है की आरबीआई कोई सरकारी विभाग नहीं है और इसे और अधिक स्वायत्तता की आवश्कयता है| उनके इस बयान से जरूर एक बार फिर से सियासी खलबली मच सकती है क्योकि इसका संकेत है की कही ना कही सरकार आरबीआई में भी हस्तक्षेप कर रही है|

आम्रपाली समूह के ऑडिटरों को ICAI ने जारी किए नोटिस

चार्टर्ड अकाउंटेंट का शीर्ष संगठन ICAI ने आम्रपाली समूह के ऑडिटरों को नोटिस जारी किया है। आपको बता दे की ये नोटिस ऐसे समय जारी किए गए हैं जब कुछ रोज पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि समूह ने घर खरीदारों से जमा किया गया पैसा अन्य कंपनियों को हेराफरी कर दी है।

इस्लामिक स्टेट के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे इंग्लैंड और इराक

इंग्लैंड की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने शुक्रवार को इराक के नए प्रधानमंत्री आदिल अूब्दुल मेहदी से फोन पर सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की। दोनों नेता इस्लामिक स्टेट के खिलाफ जारी लड़ाई में महत्वपूर्ण सुरक्षा साझेदारी पर सहमत हुए हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय डाउलोडिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता ने कहा, थेरेसा ने श्री मेहदी से फोन पर इराक की सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की। दोनों नेता साथ मिलकर काम करना जारी रखने पर सहमत हुए। इससे प्रधानमंत्री मेहदी के इराक के लोगों के लिए एक बेहतर भविष्य बनाने के लक्ष्य को बल मिलेगा।

30 साल बाद रुपहले पर्दे पर नजर आएगी अमिताभ-शबाना की जोड़ी

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री शबाना आजमी की जोड़ी 30 साल बाद फिर से रुपहले पर्दे पर नजर आने वाली है। दिग्गज बॉलीवुड फिल्मकार अनुराग बसु ने अपनी अगली मल्टीस्टारर फिल्म में अमिताभ और शबाना आजमी को कास्ट कर लिया है। आपको बता दे की अमिताभ और शबाना की जोड़ी लगभग 30 वर्ष पूर्व वर्ष 1989 में रिलीका हुई फिल्म ‘मैं आजाद हूं’ में नजर आई थी।

आरोन फिंच होंगे आॅस्ट्रेलिया वनडे टीम के नए कप्तान

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी श्रृंखला से पहले आरोन फिंच को आॅस्ट्रेलिया का नया वनडे कप्तान बनाया गया है जबकि टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन और उपकप्तान मिचेल मार्श की टीम से छुट्टी हो गई। आपको बता दे की फिंच पहले ही T20 टीम के कप्तान है और अब वह पेन की जगह वनडे टीम के भी कप्तान होंगे।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2CJndRZ

No comments:

Post a Comment