शिमला: करवाचौथ का दिन हर एक महिला के लिए बहुत ख़ास होता है क्योकि इस दिन वो पति की लम्बी उम्र के लिए प्रार्थना करती है और ब्रत रखती है लेकिन ऐसा क्या हो जब एक पत्नी ने अपने पति की अंतिम विदाई ही करवाचौथ के दिन ही की हो| हिमाचल के ऊना में ऐसा ही नजर देखने को मिला शनिवार को जब कश्मीर में शहीद हुए ब्रजेश शर्मा को उनकी पत्नी श्वेता ने नम आँखों से विदाई दी| ये नजारा देखकर हर कोई भावुक हो गया| श्वेता के पति ब्रजेश शर्मा 14 पंजाब रेजीमेंट में तैनात थे| बृजेश कश्मीर में शुक्रवार सुबह आतंकियों के साथ एनकाउंटर के दौरान शहीद हो गए थे| शुक्रवार तड़के तीन बजे मुठभेड़ के दौरान ब्रजेश को गोली लगीथी, जिसके बाद उन्हें बादामीबाग स्थित सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया|
कहते थे सबसे पहले देश– 32 साल के बृजेश का छह साल का बेटा है और एक बेटी। उनके परिवार में पत्नी श्वेता के अलावा मां और भाई भी हैं| शहीद बृजेश की पत्नी श्वेता ने रुंधे गले से बताया कि उनके पति कहते थे कि पहले स्थान पर देश, दूसरे स्थान पर मां- बाप और तीसरे स्थान पर पत्नी होती है| ब्रजेश का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया और इस दौरान हजारो की संख्या में लोग मौजूद रहे|
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2z9ikyf
No comments:
Post a Comment