प्रमुख समाचार (30/10/2018)
पीएम भ्रष्ट आदमी है इसमें कोई शक नहीं, राफेल की जांच हुई तो जेल जायेंगे: राहुल गाँधी
साल के आखिरी महीने के होने वाले प्रदेश विधानसभा चुनावो के लहजे से इस बार कांग्रेस का सबसे अधिक ध्यान एमपी में है और राहुल गाँधी आये दिन अलग अलग जगहों में जा रहे है| राहुल अपने दी दिवसीय दौरे पर एमपी में है जहाँ उन्होंने मोदी को जमकर घेरा| इंदौर में राहुल ने कहा की अगर राफेल की जांच शुरू हुई तो मोदी जेल जरूर जायेगे|
राहुल गाँधी पर मानहानि का केस करने जा रहे है शिवराज
साल के आखिरी महीने में जिन चार राज्यों में चुनाव होने है उनमे एमपी भी शामिल है और इस बार कांग्रेस के लिए एमपी जीतना सबसे बड़ा सपना है और इसके लिए खुद राहुल गाँधी गली गली जा रहे है और शिवराज सिंह चौहान को घेर रहे है लेकिन अब शिवराज को ये बर्दाश्त नहीं है| राहुल गाँधी ने शिवराज के बेटे का नाम अपानं पेपर्स में लिया है जिसके बाद वो राहुल गाँधी पर केस करने को कह रहे है|
दिल्ली HC से मिली राकेश अस्थाना को बड़ी राहत, फिलहाल गिरफ्तारी पर रोक
केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई ) के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर 1 नवंबर तक रोक लगाते हुए सीबीआई को जवाब देने के लिए 1 नवंबर तक का समय दिया है।सीबीआई कोर्ट को यह भी बताएगी कि उसने राकेश अस्थाना, आलोक वर्मा और देवेंद्र कुमार को छुट्टी पर क्यों भेजा है और जांच एजेंसी को दिए गए समय में ही अपना जवाब पेश करना होगा।
22 गांव के लोगो ने स्टेचू ऑफ़ यूनिटी पर मोदी को लिखी चिट्ठी, पटेल होते तो तोड़फोड़ देखकर रो देते
गुजरात के अहमदाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल की 182 मीटर उची प्रतिमा बनकर तैयार हो चुकी है और इसे दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा कहा जा रहा है| इसका उद्घाटन खुद पीएम मोदी आगामी 31 अक्टूबर को करने वाले है लेकिन इससे पहले ही आसपास के 22 गांवो के लोगो ने मोदी को चिट्ठी लिखकर ये बात कही है अगर आज पटेल होते ये तोड़फोड़ देखकर रो देते और साथ ही लोगो ने कहा है की मोदी के आने पर वो लोग उनका स्वागत भी नहीं करेगे|
अमित शाह ने मिले उपेन्द्र कुशवाहा, बाहर आकर बताया बिहार में सीट बंटवारे का आकड़ा
आगामी लोकसभा चुनावो को देखते हुए भाजपा ने अपने सभी घटक दलों से सीट बंटवारे के समीकरण को साधना शुरू कर दिया है| सीट बंटवारे की सबसे बड़ी समस्या बिहार में है जहाँ जदयू से मिलकर ये समस्या सुलझा ली गई है लेकिन राष्ट्रीय लोक समता पार्टी(आरएलपी) का समीकरण नहीं सुलझा था जिसके लिए उपेन्द्र कुशवाहा ने अमित शाह से मुलाक़ात की और कहा की हमने उन्हें अपना फार्मूला बता दिया है और वो पार्टी से चर्चा करके बाकी बात बतायेगे|
शिवराज सिंह अपने बेटे पर राहुल गांधी के आरोप पर भड़के
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच जुबानी जंग तेज़ हो गई है। राहुल गांधी ने कल इंदौर में रोड शो किया । इस दौरान उन्होंने पनामा पेपर और व्यापम का जिक्र करते हुए शिवराज और उनके बेटे कार्तिकेय पर हमला बोला।अपने बेटे पर आरोप लगने के बाद शिवराज सिंह चौहान भड़क उठे और उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे। शिवराज ने ट्वीट किया, ‘ कांग्रेस मेरे और मेरे परिवार के ऊपर फालतू आरोप लगा रही है। राहुल गांधी ने मेरे बेटे कार्तिकेय का नाम पनामा पेपर्स में आया है, कहकर, सारी हदें पार कर दी। हम उन पर मानहानि का केस करने जा रहे हैं।’
तेल की गिरती कीमतों ने छीन लिया रिलायंस से नंबर वन का ताज
सरकार के पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की घोषणा करने के बाद रिलायंस के शेयरों में गिरावट आई है। साथ ही रिलायंस को बाजार पूंजीकरण के मामले में नंबर वन का ताज गंवाना पड़ा है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने उसे 6.7 लाख करोड़ रुपये बाजार पूंजीकरण के साथ फिर पीछे छोड़ दिया है।रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सालों तक एशिया, अफ्रीका और यूरोप में तेल का कारोबार करके खूब मुनाफा कमाया। सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल में 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा के बाद रिलायंस के शेयर 6.9 फीसदी गिर गए जिस से रिलायंस का मार्केट कैपिटलाइजेशन 90.47 अरब डॉलर कम हो गया।कंपनी मौजूदा संकट के बावजूद अपने रिटेल प्लान बदलाव नहीं कर रही है।
श्रीलंका में जारी राजनीतिक संकट को लेकर चीन ने झाड़ा पल्ला
श्रीलंका में जारी सियासी घमासान के बीच श्रीलंका के मौजूदा हालात के बारे में पूछे जाने पर पूर्ण्तः पल्ला झाड़ते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने यह कहा कि यह उसका अंदरूनी मामला है और हमारी किसी देश के निजी मामलों में हस्तक्षेप न करने की नीति रही है।
शाहरुख़ की फिल्म ‘जीरो’ के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स 100 करोड़ में बिके
शाहरुख खान के फैन्स को फिल्म जीरो के ट्रेलर का इंतजार है जो 2 नवंबर को शाहरुख के बर्थडे पर रिलीज होने वाला है। फिल्म के प्रड्यूसर आनंद एल राय ने उम्मीद जताई है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ तक पहुंच सकती है। रिपोर्ट के अनुसार ‘जीरो’ के डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स 100 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं।
18 साल बाद रणजी ट्रॉफी के ‘रण’ में उतरेगी बिहार क्रिकेट टीम
विभाजन के तकरीबन अठारह साल बाद रणजी ट्रॉफी के ‘रण’ में उतरने के लिए बिहार क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है और दिग्गज लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रज्ञान ओझा को टीम का कप्तान बनाया गया है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह ने रविवार को यहां बताया कि झारखंड के अलग होने के लगभग 18 वर्ष बाद पहली बार रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए प्रज्ञान ओझा की कप्तानी में बिहार क्रिकेट टीम की घोषणा की गई है।
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2z9OM3q
No comments:
Post a Comment