Tuesday, October 23, 2018

इस महिला को देखकर आपको होने लगेगी जलन, जानिए इसकी वजह

कई बार लोगों की आंखें इतनी खूबसूरत होती हैं कि आपकी नजरें उनसे हटने का नाम ही नहीं लेती हैं. आजकल महिलाओं को लंबी और मोटी आईलेशेज का शौक होता है. ऐसे में वह कृत्रिम आईलेशेज का इस्तेमाल करती हैं ताकि वह अपनी पलकों को मोटा और घना दिखा सकें. लेकिन चीन में एक ऐसी महिला है जिसको देखकर आपको जलन भी होगी.

देखिये वीडियो


advertisement:


दरअसल चीन की यह महिला अपनी पलकों की वजह से काफी पॉपुलर है. इनका नाम है यू जियानशिया. इनकी पलके बहुत ​अधिक लंबी है. पलकों के बाल 12.40 सेंटीमीटर यानी 4.88 इंच लंबे हैं. इस उपलब्धि की वजह से यू जियानशिया का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड ​रिकॉर्ड्स में शामिल है.
यू जियानशिया ने कहा है कि इतनी लंबी पलकों से उन्हें कभी कोई दिक्कत नहीं हुई. इसके लिए वह कोई अलग से परहेज नहीं करती है. वह नॉर्मल पानी के साथ ही अपने चेहरे को धोती हैं. वहीं यू जियानशिया को अपनी लंबे पलकें बहुत अच्छी लगती हैं. इससे उन्हें पॉ​जेटिव एनर्जी मिलती है. और जो भी उन्हें देखता है बस देखता ही रह जाता है.



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2JcXT8k

No comments:

Post a Comment