Monday, October 22, 2018

ट्रेन की आखिरी रफ्तार 68 किमी प्रति घंटा थी: रेलवे

अमृतसर ट्रेन हादसे के बाद हादसे से जुड़े नए नए खुलासे सामने आ रहे हैं। जहां ट्रेन ड्राइवर अरविंद कुमार ने डीईएमयू को दिए गए बयान में कहा कि, मैंने अचानक रेलवे ट्रैक पर भीड़ को देखा। मैंने लगातार हॉर्न बजाते हुए ट्रेन के इमरजेंसी ब्रेक लगाए। इसके बाद भी कुछ लोग इसकी चपेट में आ गए। इसके बाद


advertisement:


रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस ट्रेन (डीईएमयू) की अधिकतम रफ्तार 96 किमी प्रति घंटा हो सकती है। अगर ब्रेक लगाए जाएं तो ऐसी स्थिति में खाली ट्रेन 300 मीटर चलकर पूरी तरह रुक जाएगी, वहीं सवारियों से भरी होने पर 600 मीटर तक चलने के बाद रुकेगी। डीआरएम फिरोजपुर के मुताबिक ट्रेन की रिकॉर्ड की गई आखिरी रफ्तार 68 किमी प्रति घंटा थी।

गौरतलब है कि दशहराउ उत्सव देखने के दौरान लोग रेल की पटरी पर मौजूद थे। इस दौरान ट्रेन की चपेट के आने से 61 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2yqaQaM

No comments:

Post a Comment