Tuesday, October 23, 2018

आम्रपाली का नया गाना चिकन बिरयानी रिलीज, मिले 6 लाख हिट

भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे को आज कौन नहीं जानता, आम्रपाली दुबे की फिल्में और वीडियो सांग सोशल मीडिया और यूट्यूब पर पर जबरदस्त खासी धूम मचाते हैं। अब आम्रपाली और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव की आने वाली फिल्म हिंदुस्तानी-3 का नया गाना चिकन बिरयानी चंपा की जवानी यू ट्यूब पर रिलीज किया गया है। यह वीडियो यू ट्यूब पर धूम मचा रहा है। चिकन बिरयानी चम्पा की जवानी बोल वाला यह गाना 20 अक्टूबर को यूट्यूब पर रिलीज हुआ था जिसे अब तक 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।


advertisement:


इससे पहले दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 3 का ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। इसे अब तक 56 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। निरहुआ हिंदुस्तानी 3 के गाने चिकन बिरयानी चम्पा की जवानी में आम्रपाली दुबे मुंबइया स्टाइल में दिख रही हैं।

निरहुआ हिंदुस्तानी सीरीज की पिछली दोनों फिल्मों में भी निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी थी। निरहुआ और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की रोमांटिक जोड़ी एक बार फिर इस फिम से धमाल मचाने वाली है। इनके साथ ही फिल्म में ड्रीम गर्ल शुभी शर्मा, संजय पांडे, किरण यादव, समर्थ चतुर्वेदी, आशीष सेन्द्रे, श्वेता वर्मा भी मुख्य भूमिका में हैं।



from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2yuYUVf

No comments:

Post a Comment