Monday, October 1, 2018

अब ये एक्ट्रेस भी उतर आई है तनुश्री दत्ता के सपोर्ट में, जानिए क्या कहा

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज जैसे ट्विंकल खन्ना, प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर, स्वरा भास्कर और रिचा चड्ढा के बाद अब स्टाइलिश एक्ट्रेस सोनम कपूर भी तनुश्री दत्ता के सपोर्ट में उतर आई हैं!


advertisement:


“आशिक बनाया आपने” फिल्म की हीरोइन तनुश्री दत्ता ने हाल ही में नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोप लगाये था. जिसके चलते पूरा बॉलीवुड तनुश्री से सुपूर्त में उतर आया हैं.

सोनम कपूर ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर ट्वीट करते हुए कहा, “मैं तनुश्री दत्ता और जेनिस सेकुइरा का यकीन करती हूँ. जेनिस मेरी दोस्त हैं और यकीन से कह सकती हूँ वह झूठी और बढ़ा-चढ़ा कर बात करने वाली नहीं हैं. यह हम पर निर्भर करता की हम साथ खड़े होते हैं या नहीं”

“मेरे बहुत सारे कों-वर्करस, फीमेल और मेल, उन्हें हर्रास और बुली किया गया हैं, लेकिन यह कहानी वो खुद कहेगे. अगर हम उनकी आवाज को एनकरेज नहीं करेगे, और उन्ही से सवाल करेगे और गलत साबित करेगे, तो विक्टिमस सरवाइवर कैसे बन पायेगे? उन्हें बोलने दिया जाना चाहिए और हमें उनके साथ खड़ा होना चाहिए”

हाल में दिए एक इंटरव्यू में तनुश्री में नाना पाटेकर और “चॉकलेट: डीप डार्क सीक्रेट” के डायरेक्टर पर यौन शोषण के आरोप लगाये थे.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2zHj4Mz

No comments:

Post a Comment