प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन के दौरे पर गुजरात के राजकोर्ट पहुंचे, वहां पीए मोदी ने राजकोट में महात्मा गांधी संग्रहालय का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि राजकोट में महात्मा गांधी संग्रहालय का उद्घाटन किया। संग्रहालय अल्फ्रेड हाई स्कूल में है, जो गांधी जी के प्रारंभिक वर्षों से जुड़ा हुआ है।
Inaugurated the Mahatma Gandhi Museum in Rajkot. The Museum is at the Alfred High School, which is associated with the early years of Gandhi Ji.
The next time you visit Rajkot, do visit this museum. pic.twitter.com/oNeZOP6Njr
— Narendra Modi (@narendramodi) September 30, 2018
पीएम मोदी ने कहा, अब कि बार अगर आप राजकोट आएं तो इस म्यूजियम में जरूर जाइयेगा। इसके अलावा पीएम मोदी ने अंजर में एलएनजी टर्मिनल का उद्घाटन भी किया। पीएम मोदी ने कहा, गुजरात को एलएनजी केंद्र बनना देखना आश्चर्यजनक है। पीएम मोदी ने कहा, राष्ट्रीय प्रगति के लिए ऊर्जा क्षेत्र की जीवन शक्ति के बारे में भी खूब चर्चा हुई।
Providing next-generation infrastructure to young India. pic.twitter.com/WEissqGAfw
— Narendra Modi (@narendramodi) September 30, 2018
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2NfusD7
No comments:
Post a Comment