Monday, October 1, 2018

PM मोदी ने किया महात्मा गांधी संग्रहालय का उद्घाटन, बोले-राजकोट आने पर जरूर जाइये

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन के दौरे पर गुजरात के राजकोर्ट पहुंचे, वहां पीए मोदी ने राजकोट में महात्मा गांधी संग्रहालय का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि राजकोट में महात्मा गांधी संग्रहालय का उद्घाटन किया। संग्रहालय अल्फ्रेड हाई स्कूल में है, जो गांधी जी के प्रारंभिक वर्षों से जुड़ा हुआ है।

पीएम मोदी ने कहा, अब कि बार अगर आप राजकोट आएं तो इस म्यूजियम में जरूर जाइयेगा।  इसके अलावा पीएम मोदी ने अंजर में एलएनजी टर्मिनल का उद्घाटन भी किया। पीएम मोदी ने कहा, गुजरात को एलएनजी केंद्र बनना देखना आश्चर्यजनक है। पीएम मोदी ने कहा, राष्ट्रीय प्रगति के लिए ऊर्जा क्षेत्र की जीवन शक्ति के बारे में भी खूब चर्चा हुई।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2NfusD7

No comments:

Post a Comment