आमिर खान और अमिताभ बच्चन की मोस्ट वेटेड फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। हर तरफ ट्रेलर की धूम है। फिल्म के ट्रेलर में आमिर खान निगेटिव शेड में दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म से आमिर का फोटो और डॉयलाग का इस्तेमाल मुंबई पुलिस ने भी किया है, मुंबई पुलिस ने फिल्म का डायलॉग का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया, हमारे यहां ठग्स के लिए कोई जगह नहीं है। मुंबई पुलिस ने इस ट्वीट में#Nocityforthugs का इस्तेमाल किया।
No place for Thugs in Mumbai #NoCityForThugs pic.twitter.com/xGLsQpi9RM
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) September 29, 2018
इस ट्वीट में मुंबई पुलिस ने एक तरफ आमिर की तस्वीर और एक तरफ मुंबई पुलिस की बोट की तस्वीर शेयर की है। आमिर खान की तस्वीर के नीचे लिखा गया है, धोखा स्वभाव है हमारा और पुलिस की तस्वीर के नीचे लिखा है और भरोसा हमारा, बता दें कि ये फिल्म का ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का ही डायलॉग है।
मुंबई पुलिस के इसी ट्वीट के जवाब में आमिर खान और अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया है। बिग बी ने मुंबई पुलिस के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा, हां वास्तव में .. साही .. मुंबई पुलिस के लिए सम्मान।
yes indeed .. sahi 🙏 .. respect for the Mumbai Police https://t.co/SREhhIN368
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 29, 2018
वहीं, आमिर खान ने इसका जवाब देते हुए लिखा, वैसे आपका स्वभाव तो शक, दिन-रात मेहनत और सतर्कता है। भरोसा तो हम आप पे करते हैं. सम्मान।
Waise, aap ka swabhav to shaqq, din-raat mehnat, aur satarkta hai. Bharosa to hum aap pe karte hain. Respect. 🙏 https://t.co/Jd3FiSHSuG
— Aamir Khan (@aamir_khan) September 29, 2018
आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में है। फिल्म का ट्रेलर एक्शन और दमदार डायलॉग्स से भरपूर है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर को अब तक 4 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।
from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2P1BYCW
No comments:
Post a Comment