यूपी पुलिस की गोली से विवेक तिवारी की मौत के बाद पूरे देश में रोष है, जबकि विपक्षी दल भी इस कांड को लेकर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी एक विवेक तिवारी केस को लेकर एक ट्वीट किया, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस ट्वीट के बाद मृतक विवेक की पत्नी कल्पना तिवारी नाराज बताई जा रही हैं।
दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि एक बेगुनाह हिन्दू को दिनदहाड़े गोली मार दी। उनके हत्यारे से थाने में बैठाकर कर प्रेस कांफ्रेंस करवाते हो। आपका मंत्री उनको अपराधी घोषित करता है। उनके लिए जब हम न्याय मांगते हैं तो भाजपा वाले कहते हैं हमारी ओछी सोच है?
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक इस मुद्दे पर विवेक की पत्नी कल्पना ने बताया कि अरविंद केजरीवाल ने मुझे फोन कर सहानुभूति जताई। उन्होंने आश्वासन दिया कि हम हर तरह से आपकी मदद के लिए तैयार हैं। कल्पना ने आगे ये कहा कि सहानुभूति देना तो ठीक है लेकिन इस मामले को जातिवाद से जोडऩा बहुत ही गलत है। गौरतलब है कि यूपी पुलिस की गोली से एप्पल कंपनी में कार्यरत विवेक तिवारी की मौत हो गई थी।
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2NQo3TQ
No comments:
Post a Comment