एक्ट्रेस साक्षी तंवर ने एक बच्ची को गोद लिया है उस बच्ची का नाम दित्या रखा है। साक्षी की यह 8 माह की बेटी नवरात्रि पर उनके घर आई है। उन्होंने कहा कि पेरेन्ट्स के आशीर्वाद और सपोर्ट से उन्होंने इस बच्ची को गोद लिया है। साक्षी ने अभी तक शादी नहीं की है और बच्ची को गोद लेकर सिंगल मदर बनी हैं।
साक्षी ने कहा कि मैं काफी खुश हूं। यह बच्ची देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद है, इसलिए उन्हीं के नाम पर इसका नाम दित्या रखा गया है। साक्षी के भाई राजीव सिंह तंवर ने पूरे परिवार के साथ ट्विटर पर एक फोटो शेयर करके अपनी खुशी व्यक्त की है।
Welcoming the littlest member of our family #DityaaSinghTanwar@prithukeerti @MAMTARAJIVSINGH @Seema0303 @rajanstanwar pic.twitter.com/wMldjTVHGI
— RAJEEV SINGH TANWAR (@RAJITANWAR) October 20, 2018
एकता कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर साक्षी और दित्या को शुभकामनाएं दी हैं। साक्षी ने कई टीवी सीरियल्स समेत आमिर खान की फिल्म दंगल में उन्होंने आमिर की पत्नी का किरदार निभाया है। जिसमें उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया।
from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2EE7pTo
No comments:
Post a Comment