Monday, October 22, 2018

#MeToo अनु मलिक को सोनी ने किया इंडियन आइडल शो से बाहर

अनु मालिक पर कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद सोनी टीवी के चर्चित सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल उन्हें बाहर कर दिया गया है। अब अनु मलिक इस सीजन में इंडियन आइडल का हिस्सा नहीं होंगे। म इंडियन आइडल सीजन 5 की असिस्टेंट डायरेक्टर रहीं डेनिका डिसूजा ने हाल ही में कहा था कि वह ऐसी 2 महिलाओं को जानती हैं जिनसे साथ अनु मलिक ने गलत हरकत की थी।


advertisement:


सोनी टीवी के प्रवक्ता ने कहा, ” इंडियन आइडल के 10वें सीजन को जज करने के लिए अनु मालिक की जगह हम भारत में म्यूजिक इंडस्ट्री का कोई बड़ा चेहरा लेकर आएंगे। ” हालांकि अनु मलिक ने कहा कि वह खुद इस शो से अलग हो रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैंने इंडियन आइडल से कुछ वक्त का ब्रेक लेने का फैसला किया है क्योंकि मैं अपने काम पर फोकस नहीं कर पा रहा हूं। ”

अनु मलिक पर श्वेता पंडित और सोना महापात्रा ने अनु मलिक पर लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे।



from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2ysQ7mr

No comments:

Post a Comment