Wednesday, October 31, 2018

इंदिरा गाँधी की पुण्यतिथि में सोनिया, राहुल मनमोहन समेत कई नेताओ ने दी श्रधान्जली

नई दिल्ली: देश की पहली महिला प्रधानमंत्री और आयरन लेडी के नाम से मशहूर इंदिरा गाँधी की आज 34वीं पुण्यतिथि है और देशभर के कांग्रेस नेता उन्हें श्रधांजलि दे रहे है| इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी, चेयरपर्सन सोनिया गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी शक्ति स्थल जाकर उन्हें श्रधांजलि अर्पित की और उनके साथ कई बड़े कांग्रेस के नेता मौजूद थे|


advertisement:


बॉडीगार्ड ने की थी हत्या– इंदिरा गांधी की हत्या उनकी सुरक्षा में लगे सिख बॉडी गार्ड्स ने ही कर दी थी। इंदिरा गांधी भारतीय राजनीति में अपनी सशक्त छवि के लिए जानी गईं| साल 1966 से 1977 तक लगातार वे तीन बार देश की प्रधानमंत्री रहीं| इसके बाद साल 1980 में वे एक बार सत्ता में लौटीं| इंदिरा गांधी कड़े फैसले लेने के परहेज नहीं करती थीं| हालांकि तमाम उपलब्धियों के बावजूद उनका कार्यकाल भी विवादों में रहा जब देश में आपातकाल लगाया गया|

आपातकाल का दौर– इंदिरा ने देश में जब आपातकाल लगाया तो देशभर समेत विदेशो में उनकी आलोचना हुई| विरोधी दल के नेता जेल में भेजे जाने लगे| जनता के अधिकारों को समाप्त कर दिया, कई सारी फिल्मो गानों को बैन कर दिया गया और देश में अराजकता का माहौल हो गया और इंदिरा की खूब आलोचना हुई लेकिन वो हिली नहीं| एक ऐसी महिला प्रधानमंत्री जो अमेरिका से भी नहीं डरती थी और ना ही पकिस्तान से| पकिस्तान के खिलाफ उन्होंने हमेशा ही कड़ा रुख रखा|



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2JrcTj5

No comments:

Post a Comment