Monday, October 1, 2018

जानिए कौन थे डॉ गोविंदप्पा वेंकटस्वामी, गूगल ने बनाया का डूडल

विश्व विख्यात समाजसेवी और भारतीय नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. गोविंदप्पा वेंकटस्वामी को उनकी जयंति पर श्रद्धांजलि दी है। सर्च इंजन गूगल ने अपने होम पेज पर गोविंदप्पा वेंकटस्वामी का डूडल बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।


advertisement:


गौरतलब है कि गोविंदप्पा वेंकटस्वामी एक दूरदर्शी भारतीय नेत्र रोग विशेषज्ञ थे जिन्होंने अनावश्यक अंधापन को खत्म करने के लिए अपना जीवन समर्पित किया था। वह अरविंद आई अस्पताल के संस्थापक और पूर्व अध्यक्ष हैं, जो दुनिया में आंखों की देखभाल का सबसे बड़ा प्रदाता है।

गोविंदप्पा वेंकटस्वामी का जन्म 1 अक्तूबर 1918 को तमिल नाडु में हुआ था जबकि 7 जुलाई 2006 को मदुरई में उनका निधन हुआ था।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2xPNWJA

No comments:

Post a Comment