Monday, October 1, 2018

ठग्स के लिए मुंंबई सेफ नहीं, आमिर-अमिताभ ने किया यह काम

आमिर खान और अमिताभ बच्चन की मोस्ट वेटेड फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। हर तरफ ट्रेलर की धूम है। फिल्म के ट्रेलर में आमिर खान निगेटिव शेड में दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म से आमिर का फोटो और डॉयलाग का इस्तेमाल मुंबई पुलिस ने भी किया है, मुंबई पुलिस ने फिल्म का डायलॉग का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया, हमारे यहां ठग्स के लिए कोई जगह नहीं है। मुंबई पुलिस ने इस ट्वीट में#Nocityforthugs का इस्तेमाल किया।

इस ट्वीट में मुंबई पुलिस ने एक तरफ आमिर की तस्वीर और एक तरफ मुंबई पुलिस की बोट की तस्वीर शेयर की है। आमिर खान की तस्वीर के नीचे लिखा गया है, धोखा स्वभाव है हमारा और पुलिस की तस्वीर के नीचे लिखा है और भरोसा हमारा, बता दें कि ये फिल्म का ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का ही डायलॉग है।

मुंबई पुलिस के इसी ट्वीट के जवाब में आमिर खान और अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया है। बिग बी ने मुंबई पुलिस के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा, हां वास्तव में .. साही .. मुंबई पुलिस के लिए सम्मान।

वहीं, आमिर खान ने इसका जवाब देते हुए लिखा, वैसे आपका स्वभाव तो शक, दिन-रात मेहनत और सतर्कता है। भरोसा तो हम आप पे करते हैं. सम्मान।

आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में है। फिल्म का ट्रेलर एक्शन और दमदार डायलॉग्स से भरपूर है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर को अब तक 4 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2P1BYCW

No comments:

Post a Comment