Monday, October 1, 2018

राहुल गाँधी ने लोगों से की गंगा सदभावना यात्रा से जुड़ने की अपील

कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गांधी ने दो अक्टूबर से शुरू होने जा रही गौमुख से गंगा सागर तक गंगा सदभावना यात्रा में लोगों से जुडऩे तथा पर्यावरणविद प्रो. जीडी अग्रवाल के साथ एकजुटता के लिए पुरजोर अपील की है। राहुल गांधी ने रविवार को ट्विटर पर यह अपील की। उन्होंने कहा कि हर किसी को गंगा सदभावना यात्रा में अवश्य शामिल होना चाहिए।


advertisement:


उन्होंने कुछ दिन पहले प्रो. अग्रवाल को पत्र लिखकर अपनी पार्टी का समर्थन जताया था और उनके आंदोलन के प्रति एकजुटता को पूर्ण्तः व्यक्त किया था। विदित है कि IIT प्रोफेसर से संन्यासी बने प्रो. अग्रवाल गंगा संरक्षण एवंं प्रबंधन विधेेयक को मंजूरी देने तथा अलकनंदा और मंदाकिनी नदी पर जल विद्युत परियोजना कार्यों पर पूर्ण्तः रोक लगाने की मांग को लेकर पिछले 101 दिनों से कनखल-हरिद्वार में भूख हड़ताल पर हैं।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2DFDedX

No comments:

Post a Comment