Friday, October 26, 2018

अस्पताल में हुआ दिव्यांग युवती से प्यार, फिल्मी स्टाइल में लिए सात फेरे

कहते हैं न कि प्यार की ताकत की बात ही कुछ और होती है. प्यार के ऐसा एहसास जो कहीं भी किसी भी वक्त आपको हो सकता है. प्यार न तो जाति देखता है न धर्म ये तो बस हो जाता है. कुछ ऐसा ही हरियाणा के हिसार में हुआ. जहां पर एक युवक को दिव्यांग युवती से प्यार हो गया और दोनों ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी कर ली.
वहीं युवक ने दिव्यांग पत्नी को गोद में उठाकर अग्नि के फेरे लिये और उसकी मांग में सिंदूर भरा. यह नजारा देखकर वहां मौजूद हर कोई इन दोनों के प्यार की तारीफ कर रहा था. यह अपने आप में एक अनोखी शादी है और इसे सनातन धर्म चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संपन्न कराया गया.

अस्पताल में हुआ प्यार


advertisement:


दरअसल, कुम्हरान मोहल्ला निवासी अमित 10वीं पास है और वह वेल्डिंग का काम करता है. वह वेल्डिंग के काम से ही सेवक सभा अस्पताल पहुंचा था. वहां पर रानू भी दाखिल थी, जिसकी मदद के लिये कोई नहीं था. रानू के पैरेंट्स की मौत हो चुकी हैं. ऐसे में मानवता की वजह से अमित ने रानू की देखरेख करना शुरु कर दिया और लगातार उसकी देखभाल करने लगा, इससे वह ठीक हो गई.

दिव्यांग युवती से की शादी

बाद में अमित रानू को अन्य कई स्थानों पर भी चेकअप के लिए लेकर गया.इसी दौरान दोनों के बीच प्यार हो गया और उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया.सनातन धर्म चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों ने रामा कांप्लेक्स परिजात चौक स्थित कार्यालय में एक सादे समारोह में दोनों की शादी को संपन्न कराया.एक अनूठी मिसाल कायम करने के लिए सनातन धर्म चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से अमित-रानू को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया.



from रिलेशनशिप – Navyug Sandesh https://ift.tt/2qdA1J8

No comments:

Post a Comment