आज तक आपने 10 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक के पान के बारे में सुना और खाया होगा. लेकिन महाराष्ट्र में एक ऐसा पान मिलता है जिसकी कीमत 5 हजार रुपये है. ये पान इतना स्पेशल है कि लोग इसे खरीदने के लिये लाइन लगाए खड़े रहते हैं. महाराष्ट्र के आसपास कहीं भी कोई नया कपल गोल्डन नाइट मनाता है सबसे पहले वो यह पान खरीदकर ले जाता है. यह पान न्यू मैरिड कपल के लिये काफी शुभ बन गया है. तो चलिए आज हम आपको इस खास पान के बारे में जानकारी देते हैं.
सुहागरात में कोहिनूर पान का कमाल
दरअसल यह पान आपको महाराष्ट्र के औरंगाबाद के तारा पान सेंटर में ही मिलेगा. इस दुकान के मालिक हैं मोहम्मद सरफुद्दीन सिद्दीकी, वह इस खास पान को कस्तूरी और केसर से बनाते हैं और इसमें एक तरह का लिक्विड पड़ता है, जो पश्चिम बंगाल से मंगाया जाता है.इसका नाम है कोहिनूर पान. ये पान 5 हजार रुपए के अलावा 3 हजार रुपए में भी मिलता है.इस पान को ‘देसी वाइग्रा’ के नाम से भी जाना जाता है.इस पान को देने का भी एक खास तरीका है.पान को एक डिब्बे में पैक करके उसके साथ एक इत्र की शीशी दी जाती है.आपको बता दें कि तारा पान सेंटर रोज के 10 हजार पान बेचते हैं, जिसमें कोहिनूर पान भी शामिल होता है.
पान की कीमत है 5 हजार रूपये
तारा पान सेंटर के मालिक मोहम्मद सरफुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि ये पान मेरी मां ने मुझे दिया था और कहा था खाओ, अच्छा लगे तो बेचना.उस दिन से मैंने इस पान को अपनी दुकान के मेन्यू में शामिल कर लिया है.सिद्दीकी आगे बताते हैं कि इस पान की रेसिपी सिर्फ उनके और उनकी मां के पास है.इस पान को बनाने वाले मोहम्मद सरफुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि वो ये पान अनमैरिड कपल को नहीं देते हैं.
from रिलेशनशिप – Navyug Sandesh https://ift.tt/2AtYrnE
No comments:
Post a Comment