अमिताभ बच्चन की फिल्म का एक डायलॉग याद आता है कि मूंछें हो तो नत्थूलाल के जैसे वरना न हो. लेकिन इन साहब की मूंछें देखकर आप नत्थूलाल को जरूर भूल जाएंगे. क्योंकि इन महाशय की मूंछें किसी रस्सी से कम नहीं है अगर ये 2 मंजिल के मकान से अपनी मूंछों को लटका दें तो कोई भी इंसान इनके सहारे छत पर चढ़ सकता है. इनकी मूंछों की लंबाई है 22 फिट और ये जनाब कम से कम 33 सालों से अपने मूंछों की देखभाल कर रहे हैं. ये साहब अपनी मूंछों को संवारने में तकरीबन तीन से चार घंटे का वक्त लगता है. तो चलिए आपको बताते हैं कौन है ये शख्स…
22 फिट की मूंछें
दरअसल गिरधर व्यास राजस्थान के बीकानेर के रहने वाले हैं. गिरधर व्यास वन विभाग में तैनात है. वह अपनी मूंछों को धुलने के लिये मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करते हैं. वे हर रोज सुबह नींद से जागने के बाद अपनी मूंछों पर हाथ फेरते हैं. फिर उन्हें बिस्तर पर फैलाकर तकरीबन एक घंटे तक तेल की मालिश करते हैंं. केवल मालिश में ही हर रोज 2 घंटे लग जाते हैं. इसके बाद वे नींबू और काली मिर्च के पाउडर का इस्तेमाल इन मूंछों पर करते हैं. ऐसा गिरघर इसलिए करते हैं ताकि उनकी मूंछ मुलायम बनी रहे.मूंछों की वजह से घर निकलने से लेकर ऑफिस जाने तक हर कोई टकटकी लगाए रहता है.
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Ew1FLc
No comments:
Post a Comment