सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को अचानक हटाए जाने के विरोध में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में नई दिल्ली में सीबीआई मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया। शुक्रवार को सीबीआई मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शित करने के बाद राहुल गांधी नेे गिरफ्तारी दी। इससे पहले वहां एकत्रित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला।
To the thousands of Indians who came out onto the streets today to say NO to corruption, NO to stopping the CBI from investigating Rafale and NO to injustice: everyday we will be joined by thousands more. Together we will fight till the PM’s corruption has been stopped. pic.twitter.com/LBorH54RWT
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 26, 2018
गांधी ने मोदी पर सीबीआई, चुनाव आयोग और प्रवर्तन निदेशालय समेत अन्य संस्थानों को बर्बाद करने का आरोप भी लगाया। अशोक गहलोत, अहमद पटेल, मोतीलाल वोरा, वीरप्पा मोइली और आनंद शर्मा समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने उस मार्च में हिस्सा लिया जो सीबीआई मुख्यालय पहुंचने से पहले एक विरोध प्रदर्शन में तब्दील हो गया। लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव, भाकपा नेता डी राजा और तृणमूल कांग्रेस के नदीम-उल-हक भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए।
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2RcOAI4
No comments:
Post a Comment