नई दिल्ली: केंद्र सरकार में लगातार एक के बाद उठ रही उंगलियों के चलते उसकी मुश्किलें बढती चली जा रही है| आये दिन विपक्ष उनके ऊपर हमलावर हो रहा है और अब पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है की वो(मोदी) कहते थे की वो सबके प्रधानमंत्री है लकिन मतदाताओ ने जिस उम्मीद से उन्हें वोट दिया था उसमे वो खरे नहीं उतरे| ये बात सिंह ने शशि थरूर की बुक “दा पैराडाक्सिल प्राइममिनिस्टर” की लांचिग पर कही|
मुद्दों में चुप रहते है– सिंह ने आगे कहा की “जब बीते लोकसभा चुनावो के लिए वो प्रचार कर रहे थे तो उन्होंने बड़ी बड़ी डींगे हाकी थी लेकिन आज माँब लिंचिंग, साम्प्रदयिक हिंसा और गाय के नाम पर हिंसा जैसे मुद्दों पर चुप रहते है और कोई भी जवाब नहीं देते है| हमारे विश्वविद्यायलयों और सीबीआई जैसे राष्ट्रीय संस्थानों का माहौल बिगड़ गया है| जब से मोदी पीएम बने हैं, तब से सीबीआई जैसे संस्थानों की साख बेहद गिरी है| सीबीआई में मचे घमासान का जिक्र करते हुए मनमोहन सिंह ने कहा कि इससे साफ पता चलता है कि केंद्र किस तरह से चीजों को ‘मैनेज’ और ‘हैंडल’ कर रही है, तभी तो सीबीआई के टॉप दो अफसरों को रातोंरात छुट्टी पर भेज दिया गया|
खोखले वादों के अलावा कुछ नहीं– लगातार बढ़ रही तेल की कीमतों में भी सिंह ने निशाना साधा और कहा की “मोदी के सारे वादे खोखले साबित हुए और वो कुछ भी कर पाने में नाकाम रहे| अंतर्राष्ट्रीय स्तर में कच्चे तेल की कीमते कम होने के वावजूद भी भारत के लोगो को मोदी उसका फायदा नहीं दे पाए और इसमें अतिरिक्त उत्पाद कर लगाकर इसे और महगा बना दिया जिससे जनता की समस्या बढ़ गई और आमजन को कष्ट झेलना पड़ा”|
नोट्बंदी और जीएसटी पर भी– पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए मनमोहन सिंह ने कहा कि, मोदी ने चुनावों के समय विदेशों में पड़ा अरबों रुपये का काला धन वापस लाने का वादा जो किए गए थे, उस दिशा में कुछ नहीं हुआ। वह सिर्फ जुमला बनकर रह गया| उन्होंने मौजूदा सरकार को अक्खड़ फैसले लेने वाली सरकार करार दिया| कहा कि, पीएम मोदी का नोटबंदी और जीएसटी लगाने का फैसला देश के लिए आपदा सबित हुआ है|
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2D8LgLn
No comments:
Post a Comment