अमृतसर में दशहरे के दिन हुए ट्रेन हादसे में 59 लोगों की जान चली गई और 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। हादसे पर जमकर राजनीति भी हो रही है। नवजोत सिंह सिद्धू की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वो अमृतसर हादसे में मारे गए लोगों के लिए निकाले गए कैंडल मार्च में हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं।
नवजोत सिंह सिद्धू कैंडल मार्च में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ से बात करते हुए हंसते दिखे। इस फोटो पर लोग अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर जता रहे हैं। लोगों का कहना है कि वो इस घटना से कितना आहत हैं वह इस तस्वीर में साफ़ दिखाई दे रहा है।नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि वो अमृतसर ट्रेन हादसे के पीड़ित परिवारों की मदद भी करेंगे। बिहार की एक अदालत में दशहरा कार्यक्रम के आयोजकों और मुख्य अतिथि नवजोत कौर सिद्धू के खिलाफ एक मामला दायर किया गया है।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने रेलवे और पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया है, जिसमें राज्य के मुख्य सचिव और रेल बोर्ड चेयरमैन से मामले में अतिशीघ्र रिपोर्ट दाखिल करने को कहा गया है।
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2yT2SWY
No comments:
Post a Comment