पर्सनल डाटा चुराकर पेटीएम के मालिक विजय शेखर शर्मा से 20 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। डाटा कंपनी के ही तीन कर्मचारियों ने चुराया और फिर उन्हें ब्लैकमेल किया। इस की शिकायत नोएडा के सेक्टर 20 में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने ब्लैकमेल करने वाले तीनों कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनमे एक महिला भी शामिल है।विजय शर्मा ने बताया कि 20 सितंबर को जब वे जापान में थे, उसी समय उनके पास थाइलैंड के एक नंबर से ब्लैकमेलर का कॉल आया था। उसने विजय शर्मा के निजी डाटा के एवज में ब्लैकमेलर ने 20 करोड़ की मांग की थी और धमकी दी थी की अगर उसे पैसे नहीं दिए गए तो वे पर्सनल डाटा सार्वजनिक कर देगा। ब्लैकमेलर ने कहा कि उसे ये डाटा कंपनी के ही एडमिन डिपार्टमेंट में काम करने वाले राहुल और देवेंद्र से मिला है।
विजय शर्मा के भाई अजय शर्मा ने बताया कि ब्लैकमेलर को यकीन दिलाने के लिए उन्होंने उनके बताए खाते में दो लाख रुपये ट्रांसफर भी कर दिए, ताकि उन्हें सबूतों के साथ रंगे हाथ पकड़ा जा सके।पुलिस के अनुसार इस साजिश की मास्टरमाइंड सोनिया है जो विजय शर्मा की सेक्रेटरी है। उसे भी इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से पकड़ किया गया है।
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2POXtHL
No comments:
Post a Comment