आजकल मंहगाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि अगर कपल एक साथ जॉब न करें तो वह अपना घर नहीं चला सकते हैं. ऐसे में उन्हें अपने बच्चे को अकेला ही छोड़ना पड़ा है. लेकिन आज की टेक्नोलॉजी के जरिए वे अपने बच्चे की हरकतों पर सीसीटीवी के जरिए नजर भी रखते हैं. ऐसे में वे अक्सर अपने बच्चों के कमरे में कैमरा लगवा देते हैं ताकि दिनभर की उनकी गतिविधियों पर नजर रख सकें. ठीक ऐसा ही ब्रिटेन में हुआ. जहां एक मां ने अपने नवजात बच्चे के कमरे में सीसीटीवी लगवाया ताकि वह उसकी सुरक्षा और रात में उसके सही सोने को देख सके. लेकिन तभी मां को कैमरे में कुछ ऐसा नजर आया कि वह अपन बच्चे के कमरे की तरफ भागी.
देखिये वीडियो
दरअसल, वीडियो के मुताबिक महिला की दोस्त उसके बच्चे को कमरे में लिटा रही होती है.तभी कमरे के पीछे कुछ नजर आता है. बच्चे के कमरे में महिला को भूत नजर आया.भूत को देखते ही वो बच्चे के कमरे की तरफ दौड़ती है और वहां मौजूद अपनी महिला मित्र से भूत के बारे में बताती है.दोनों मिलकर पूरे कमरे को अच्छे से देखते हैं लेकिन उन्हें कुछ नजर नहीं आया.महिला ने पुलिस को भी बुलाया लेकिन उसे भी कुछ नहीं मिला.इसके बाद भूतों के विशेषज्ञों से संपर्क साधा.एक्सपर्ट ने बताया कि कई बार नकारात्मक शक्तियां अपने होने का अहसास कराती हैं.इसलिए हो सकता है कि वीडियो में जो दिखाई दे रहा है वह भूत ही हो.वहीं सोशल मीडिया पर यह वीडियो तर्क-वितर्क का मुद्दा बन चुका है. जहां पर कुछ लोग इसे फर्जी बता रहे हैं वहीं कुछ लोग इसे सच मान रहे हैं.
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2CDc0m9
No comments:
Post a Comment