आमतौर पर छोटे बच्चे खाने-पीने में नखरे करते हैं ऐसे में पैरेंट्स उनके आगे पीछे खाना लेकर डोलते रहते हैं. छोटे बच्चे शैतानियां करने और खेल-कूद में लगे रहने की वजह से खानपान पर ध्यान नहीं देते हैं. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर बच्चों को खाना खिलाने का एक जबदस्त वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखकर आप अपने शैतान बच्चे को आसानी से खाना खिला सकते हैं.
देखिये वीडियो
Father of the year, what an idea 💡😂👇👇👇👇👇
تم النشر بواسطة अरविन्द गर्ग في الإثنين، ٢٢ أكتوبر ٢٠١٨
दरअसल, इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक पिता पहले टॉय को खाना खिलाता है नहीं खाने पर उसे मारता है. बच्ची सहम जाती है और चुपचाप बैठ जाती है. जिसके बाद पिता बच्ची के सामने खाने की चम्मच ले जाता है. बच्ची चुपचाप बैठती है और खा लेती है. टिक टॉक का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसे ट्विटर, फेसबुक और वाट्सऐप पर काफी शेयर किया जा रहा है.
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2D6UQOO
No comments:
Post a Comment