Friday, October 26, 2018

डूब रही बच्ची की जान डिलीवरी बॉय ने बचाई, वीडियो हुआ वायरल

इन दिनों सोशल मीडिया पर चीन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक बच्ची नदी में डूब रही होती है और उसे एक डिलीवरी बॉय बचाता है. इस वीडियो के जारी होने के बाद लोग डिलीवरी बॉय को हीरो मान रहे हैं और उसकी तारीफ कर रहे हैं.

देखिये वीडियो


advertisement:


Heart-warming moment deliveryman jumps into the river to save a 6-year-old girl

Heart-warming moment a deliveryman jumps into the river to save a 6-year-old girl.

تم النشر بواسطة ‏‎PearVideo‎‏ في الجمعة، ١٩ أكتوبر ٢٠١٨

दरअसल यह घटना 13 अक्टूबर को चीन के Shaoxing City में घटी. जहां पर एक 6 साल की बच्ची नदी के किनारे कुछ धो रही थी. तभी उसका पैर फिसल गया और वो नदी में जा गिरी. बाहर निकलने के लिये बच्ची ने काफी मेहनत की लेकिन असफल रही. उसी वक्त वहीं से डिलिवरी बॉय गुजर रहा था उसने बच्ची को डूबते देखा. गाड़ी रोककर वो सीधे नदी में कूद पड़ा और बच्ची की जान बचा ली.

डिलीवरी बॉय की हो रही तारीफ


Daily Mail की खबर के मुताबिक, डिलिवरी बॉय का नाम हि लिंगफेंग था. 23 वर्षीय लिंगफेंग ने बच्ची की जान बचाई. बच्ची की जान बचाकर वो गाड़ी उठाकर निकल गया. CCTV में ये हादसा कैद हो गया. जो काफी वायरल हो रहा है. लोग डिलिवरी बॉय की खूब तारीफ कर रहे हैं. वायरल होने के बाद लिंगफेंग की कंपनी ने उन्हें मॉडल ड्राइवर से सम्मानित किया. मंगलवार को उसे कैश प्राइज भी दिया गया.



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2O6XXav

No comments:

Post a Comment