Friday, October 26, 2018

कुम्भ मेले में प्रवासी भारतीयों के लिए रेलवे ने की विशेष व्यवस्था

नई दिल्ली: आने वाले साल में इलाहाबाद में कुम्भ का आयोजन होना है जिसके लिए सरकार समेत रेलवे ने भी अपनी तैयारी जोरो पर कर रखी है| रेलवे इस बार अपना पोर सहयोग मेले में देना चाहता है| खासकर प्रवासी भारतीयों के लिए अलग ही व्वस्था है| रेलवे विशेष ट्रेन्स चलाएगी जिससे प्रवासी भारतीयों को आसानी होगी|


advertisement:


चल रही विशेष ट्रेन– कुंभ मेले में आने वाले प्रभावी भारतीयों के लिए रेलवे एक विशेष ट्रेन चलाने जा रहा है जोकि यात्रियों को दिल्ली से इलाहाबाद लेकर आएगी, बल्कि उन्हें वापस दिल्ली भी लेकर जाएगी| इस ट्रेन में सभी कोच एसी टू टियर के होंगे। दरअसल इस बार केंद्र सरकार ने खासतौर पर प्रवासी भारतीयों को कुंभ मेला के दर्शन के लिए आमंत्रित किया है| माना जा रहा है कि अगले वर्ष जनवरी माह में तकरीबन पांच हजार प्रवासी भारतीय यहां दर्शन के लिए आएंगे, जिन्हें देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे ने यह खास तैयारी की है| अनुमान है कि इस बार कुंभ में 15 करोड़ श्रद्धालु दर्शन के लिए आएंगे| इस दौरान होने वाले मुख्य स्नान के दौरान 15 जनवरी से चार मार्च तक तकरीबन 15 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है| जिसमे से तकरीबन 40 लाख लोग ट्रेन से सफर करेंगे| यात्रियों के ट्रेन के भीतर के सफर को बेहतर बनाने के लिए रेलवे अपनी पूरी कोशिश रहा है|



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2qdCvH6

No comments:

Post a Comment