आज के जमाने में हर कोई सुंदर दिखना चाहता हो फिर चाहे उसका पेशा कुछ भी क्यों न हो. लेकिन कई बार नौकरी के दौरान एक छोटी सी भूल आपकी नौकरी पर भारी भी पड़ जाती है. ठीक ऐसा ही चीन में एक कैब चालके के साथ हुआ.
देखिये वीडियो
'Exquisite' cab driver suspended from duty for wearing face mask on the job
A cab driver was caught wearing face mask on the job in Zhejiang recently and he was suspended from duty for 3 days. Police said the masks could fall off and obscure the driver's vision.
تم النشر بواسطة PearVideo في الثلاثاء، ٢٣ أكتوبر ٢٠١٨
दरअसल, दक्षिण चीन के मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार चेन युंग नाम का कैब चालक लिंहाई प्रांत में कैब चला रहा था. रात के समय में ड्यूटी पर होने की वजह से उसने सोचा कि वह अपने चेहरे को फ्रेश रखने के लिए फेस मास्क का इस्तेमाल कर लेते हैं. वह मास्क को लगाकर पास के ही पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने जा रहा था तभी एक महिला ने उसकी फोटो खींच कर सोशल साइट पर पोस्ट कर दी. यह पोस्ट चीन में सोशल मीडिया खासा वायरल हुआ और इसे बड़ी संख्या में लोगों ने शेयर भी किया. इस पोस्ट को देखने के बाद कंपनी ने उसे तीन दिन के लिए निष्कासित कर दिया. कई लोगों ने जहां कैब चालक की तारीफ की वहीं कुछ लोगों ने इसे मजाक के तौर पर भी लिया.
वहीं यातायात पुलिस ने कैब चालक को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी. साथ ही उसे बताया कि अगर यह मास्क कैब चलाते समय गिर जाए इससे उसकी देखने की शक्ति पर असर पड़ेगा और किसी बड़े हादसे का शिकार भी हो सकता है.
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2yAQw6p
No comments:
Post a Comment