Monday, October 22, 2018

वैट नहीं घटाने से नाराज पेट्रोल-डीजल डीलर हड़ताल पर, केजरीवाल ने बताई राजनीतिक साजिश

दिल्ली वालों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, एक तरफ तो तेजी से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं वहीं अब एक दिन के लिए दिल्ली के पेट्रोल पंप डीलर हड़ताल पर जाएंगे। सोमवार यानि आज से दिल्ली के पेट्रोल-डीजल पंप डीलर सुबह 6 बजे से एक दिन की हड़ताल पर रहेंगे। पेट्रोल पंप डीलर दिल्ली सरकार द्वारा पेट्रोल-डीज़ल पर वैट घटाने से इनकार किए जाने का विरोध कर रहे हैं।


advertisement:


वहीं, केंद्र सरकार द्वारा पिछले दिनों अपनी ओर से पेट्रोल-डीज़ल पर ढाई रुपये कम किए जाने के बाद कई राज्यों ने पेट्रोल-डीज़ल पर ढाई रुपये वैट घटाया था। दिल्ली के पड़ोस की यूपी और हरियाणा की सरकारें 5 अक्टूबर को पेट्रोल-डीजल पर वैट घटा चुकी है।

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल की बिक्री 20 फीसदी, जबकि डीजल की बिक्री 30 फीसदी घट गई है। निजी पेट्रोल पंप इससे नाराज हैं। निजी पेट्रोल पंपों की हड़ताल के दौरान सरकारी तेल कंपनियों की ओर से चलाए जा रहे पेट्रोल पंप खुले रहेंगे।

उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पेट्रोल पंपों की हड़ताल को राजनीति से प्रेरित बताया है। केजरीवाल ने इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने ट्वीट किया, पेट्रोल पंप मालिकों ने हमें निजी तौर पर बताया है कि यह एक बीजेपी प्रायोजित हड़ताल है, जो सक्रिय रूप से तेल कंपनियों द्वारा समर्थित है।

 



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2NSsIjm

No comments:

Post a Comment