हाल ही में यूपी सरकार ने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया है। अब हिमाचल प्रदेश की राजनधानी शिमला का नाम बदलने की कवायद की जा रही है। शिमला का नाम श्यामला रखा जाएगा। उधर, सत्तारूढ़ बीजेपी ने इसका समर्थन किया है, वहीं कांग्रेस ने इसे लेकर सवाल उठाए हैं।
इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी अभियान चलाया जा रहा है। जहां राज्य सरकार इसके पक्ष में नजर आ रही है वहीं कांग्रेस ने इसको पुरजोर विरोध किया है।
बता दें कि अंग्रेजों ने 1864 में इस शहर को बसाया था। अंग्रेजों के शासनकाल में शिमला ब्रिटिश साम्राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी थी। 1947 में आजादी मिलने तक शिमला का यही दर्जा रहा। शिमला को बसाए जाने में सी. प्रैट कैनेडी की अहम भूमिका रही। कैनेडी को अंग्रेजों ने पहाड़ी रियासतों का पॉलिटिकल ऑफिसर नियुक्त किया था।
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2PcV9wX
No comments:
Post a Comment