Tuesday, October 23, 2018

शख्स ने लिफ्ट में महिला संग किया कुछ ऐसा, कि हुआ ये हाल

महिलाओं के साथ छेड़छाड़ होना भारत में आमबात हो गई है. इससे जुड़ी न जानें कितनी खबरें हम आए दिन पढ़ते रहते हैं. वहीं महिलाएं जब इन सबसे गुजरती हैं तो वह डर और सहम जाती हैं वे कुछ नहीं कर पाती, जिससे सामने वालों को और हौसला मिल जाता है. लेकिन आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला लिफ्ट में अकेली थी तभी एक शख्स उसे जबरन छूने की कोशिश करता है और महिला उसका मुंह तोड़ जवाब देती हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोग उस महिला की तारीफ कर रहे हैं.इस वीडियो को ट्विटर पर 19 अक्टूबर को शेयर किया गया है.

देखिये वीडियो


advertisement:


इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि लिफ्ट में एक महिला और एक शख्स अकेले हैं. महिला मोबाइल फोन की तरफ देख रही थी. जैसे ही शख्स महिला के करीब आया तो महिला घबराकर लिफ्ट की दूसरी तरफ चली गई. जिसके बाद शख्स उसके करीब आया और उसको छूने लगा. महिला ने गुस्से में उसको धक्का दिया और जोर से थप्पड़ रखकर दिया. जिसके बाद उसने लात मारी और मुक्के जड़ दिए. शख्स बेसुध हो गया लिफ्ट में गिर गया. दर्द के मारे वो जोर-जोर से चिल्लाने लगा. महिला फिर बाहर निकल गई.



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2JcnfD3

No comments:

Post a Comment