नींबू : नींबू विटामिन-सी और मिनरल का स्रोत माना जाता है। सौंदर्य सामग्री के तौर पर नींबू का इस्तेमाल कई प्रकार से किया जा सकता है। नींबू को पानी में मिलाकर ही प्रयोग में लाना चाहिए, अन्यथा इससे त्वचा को नुकसान भी हो सकता है।
नींबू के गाढ़े घोल से बचना चाहिए। हालांकि घुटनों, कोहनियों में नींबू के छिलकों को सीधे रगड़कर बाद में पानी से धोया जा सकता है। नींबू के लगातार उपयोग से त्वचा साफ तथा गोरी बन जाती है तथा रंगत में निखार आता है।
नींबू को हैंडलोशन की तरह भी प्रयोग में लाया जा सकता है। नींबू के रस को गुलाबजल में मिलाकर हाथों की त्वचा पर मलिए। हाथ अगर खुरदरे हों तो नींबू के जूस और चीनी के मिश्रण को हाथों की त्वचा पर तब तक मलिए, जब तक चीनी पूरी तरह घुल न जाए। थोड़ी देर बाद हाथों को ताजे स्वच्छ पानी से धो डालिए। इस मिश्रण के लगातार उपयोग से हाथों की त्वचा मुलायम होती है और त्वचा में निखार आता है।
बालों को चमकीला व मुलायम बनाने के लिए नींबू के रस को उबली हुई चाय की पत्तियों में मिलाकर इस घोल को बाल धोने के लिए उपयोग में लाएं। इससे बाल मुलायम व चमकीले बनते हैं। नींबू के छिलकों को सुखाकर इसका पाउडर फेसपैक बनाने में काम आता है।
पका पपीता : कई विशिष्ट गुणों से परिपूर्ण होने के कारण पपीते को फरिश्तों का खाना भी कहा जाता है। पपीता विटामिन ए, बी, पोटाशियम, कॉपर और मैगनिशियम से परिपूर्ण एंटी ऑक्सीडेंट होता है। पपीते में पपेन नामक एन्जाइम होता है, जो त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाने में मददगार साबित होता है।
पके पपीता के गूदे को लगाने से त्वचा चमकीली और निर्मल बन जाती है। पपीता नियमित खाने से भी त्वचा की रंगत में निखार आता है। पपीता के गुदे में जौ का आटा, दही व शहद मिलाकर फेस मास्क तैयार किया जाता है। इस फेसमास्क को चेहरे पर लगाने के 20-30 मिनट बाद चेहरे को ताजे पानी से धो डालिए। पपीते के गूदे को दही में मिलाकर इसे समूचे शरीर पर भी लगाया जा सकता है।
केला : केले को पोषाहार और स्वास्थ्य लाभ के लिहाज से सबसे लोकप्रिय फल माना जाता है। इसे पोटाशियम तथा विटामिन-सी का सबसे मूल्यवान स्रोत माना जाता है। केला त्वचा तथा बालों दोनों के सौंदर्य में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। केले में मौजूद पोटाशियम बालों व त्वचा दोनों को मुलायम बनाते हैं। केले के गूदे को फेसपैक और हेयरपैक दोनों के रूप में प्रयोग में लाया जा सकता है।
बालों को बार-बार रंगने या अन्य रासायनिक उपचारों से जो क्षति पहुंचती है, उससे उबारने में केला अहम भूमिका निभाता है। केले के गूदे या लुगदी को फेस पैक की तरह चेहरे पर लगाकर 20 मिनट बाद चेहरे को ताजे पानी से धो डालिए। केले की लुगदी में अंडे की पीली जर्दी या दही मिलाकर हेयर पैक तैयार किया जा सकता है।
आगर आपके बाल बहुत रूखे हों तो केले के गूदे को मथकर उसमें एक चम्मच ग्लिसरीन या शहद मिलाएं। इस तरह हेयर पैक तैयार हो जाएगा। इसमें बादाम तेल भी मिलाया जा सकता है।
सेब : सेब अनगिनत स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है। सेब में विटामिन-सी, बी-6, रिवोफलोवन, पोटाशियम, तांबा, मैगनीशियम, जैसे पोषाहार तत्व प्रचुर मात्रा में विद्यमान होते हैं। सेब में फिटोन्यू ट्रैन्ट्स तथा फ्लैवोनोस्ड जैसे पोषाहार तत्व मौजूद होते हैं।
सेब में पेक्टिन पाई जाती है, जो संवेदनशील त्वचा के लिए काफी सहायक मानी जाती है। सेब ‘स्किन टोनर’ माने जाते हैं, जो त्वचा को मजबूत बनाने तथा रक्त संचार में अहम भूमिका अदा करते हैं। सेब में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं जो त्वचा में ऑक्सीडेशन को रोकने में प्रभावी भूमिका अदा करते हैं। इससे त्वचा की झुर्रियों को रोकने में मदद मिलती है तथा बुढ़ापे को रोका जा सकता है।
सेब में मौजूद फ्रूट एसिड त्वचा को साफ करने में अहम भूमिका अदा करते हैं तथा मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने में मददगार साबित होते हैं। इससे त्वचा में चमक आती है और काले धब्बे भी मिट जाते हैं।
कच्चे सेब की लुगदी तथा सेब के जूस के प्रतिदिन त्वचा पर 20 मिनट तक लगाकर इसे ताजे पानी से धो डालिए। सेब को पीसकर इसे फेस मास्क में सम्मलित किया जा सकता है। जौ के आटे को दही, शहद तथा सेब की लुगदी में मिलाकर पेस्ट बना लीजिए। इस मिश्रण को चेहरे पर 20-30 मिनट तक लगाने के बाद चेहरे को ताजे पानी से धो डालिए।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2CQChNW
No comments:
Post a Comment