Wednesday, October 31, 2018

रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’ ने चीन में कमाए 200 करोड़

रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी ने चीन में 200 करोड़ रुपए की कमाई करते हुए आमिर की फिल्म पीके को पीछे कर दिया है। भारत में हिचकी का कलेक्शन 46.21 करोड़ रहा था। रानी ने इस फिल्म से कमबैक किया था जिसे काफी पंसद किया गया था।हिचकी फिल्म चीन में भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5वीं मूवी बन गई है। मेकर्स ने अब इसे ताइवान और हॉन्गकॉन्ग में रिलीज करने का प्लान बनाया है।


advertisement:


रानी की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है।’हिचकी’ की कहानी नैना माथुर नामक युवती की है जो कि टूरेट सिंड्रोम से जूझ रही है। जिसकी वजह से काफी मुश्किलों के बाद एक स्कूल में उनको टीचर की जॉब मिलती है।



from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2CPVX4s

No comments:

Post a Comment