अलग अलग बैकग्राउंड से आने वाली देश की दो टॉप फैमिली गांधी और कपूर परिवार को लेकर ऐसा खुलासा हुआ है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। दरअसल, वरिष्ठ पत्रकार राशिद किदवई ने अपनी बुक- नेता अभिनेता- बॉलीवुड स्टार पावर इन इंडियन पॉलिटिक्स’ लांच की है। इस किताब में गांधी, ओर कपूर परिवार को लेकर कई खुलासे किए गए हैं। राशिद की किताब के मुताबिक देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी अपने बेटे राजीव गांधी की शादी राजकपूरी की बेटी ऋतु नंदा से करवाना चाहती थीं, किताब के हवाले से कहा गया है कि हालांकि, वह ऐसा इसलिए चाहतीं थीं क्योंकि, इंदिरा गांधी कपूर परिवार की बहुत इज्जत करतीं थीं। लेकिन, राजीव गांधी ने सोनिया गांधी से 1968 में शादी कर ली ओर यह बात खत्म हो गई।
इसके अलावा राहुल गांधी ओर करीना कपूर को लेकर भी किताब में बड़ी ही रोचक खुलासा हुआ है। इस किताब में राशिद किदवई लिखते हैं- करीना कपूर ने साल 2002 में राहुल गांधी को अपनी पसंद बताया था। इतना ही नहीं राहुल गांधी भी करीना की फिल्में का First डे First शो देखते थे। सिमी गरेवाल के टॉक शो में करीना से पूछाकि ऐसे शख्स का नाम बताएं जिन्हें वह डेट करना चाहेंगी। इस पर करीना ने कहा- मैं कह दूं? मुझे नहीं पता कहना चाहिए कि नहीं….यह विवादित है.. इसके बाद करीना कपूर ने राहुल गांधी का नाम लिया।
हालांकि, 2009 में करीना ने अपने बयान से पलटते हुए कहा कि मैं उन्हें बतौर भारत का प्रधानमंत्री देखना चाहूंगी। लेकिन निश्चित तौर पर मैं उन्हें ‘डेट’ नहीं करना चाहती हूं। आपको बता दें कि करीना कपूर ने साल 2012 में सैफ अली खान से शादी की थी।
कपूर खानदान के रिश्ते जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी से बहुत अच्छे थे।
इंदिरा चाहतीं थीं कि गांधी ओर कपूर परिवार के रिश्ते दोस्ती से ज्यादा रिश्तेदारी में बदल जाएं। लेकिन, राजवी गांधी की शादी सोनिया गांधी के होने से इंदिरा की यह हसरत आगे नहीं बढ़ पाई और उनका यह अरमान पूरा नहीं हो पाया। गौरतलब है कि ऋतु नंदा अमिताभ बच्चन की समधन हैं, अमिताभ बच्चन के बेटे निखिल नंदा की शादी अमिताभ की बेटी श्वेता नंदा से हुई है। ऋतु नंदा के पति राजन नंदा के का निधन हाल ही में हुआ है, वह जाने माने उद्योगपति थे।
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2zH59Go
No comments:
Post a Comment