नई दिल्ली: मशहूर अभिनेता और बीजेपी सांसद किरण खेर के पति अनुपम खेर ने फिल्म टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया के चेयरमैन पद से इस्तीफ़ा दे दिया है| उन्होंने सूचना प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर को अपना इस्तीफ़ा सौंपा और राठौर ने इसे स्वीकार भी कर लिया है| अनुपन ने कहा की उनके पास इस पद को संभालने के लिए समय ही नहीं है|
जा रहे विदेश– इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्ट मिनिस्ट्री को अपना इस्तीफा सौंपते हुए खेर ने कहा कि वे अमेरिका में एक शो के लिए जा रहे हैं, जहां उन्हें 9 महीनों तक रहना होगा| खेर ने कहा कि वे 2018 से लेकर 2019 के बीच अमेरिका में रहेंगे और उसके बाद अगले कम से कम तीन साल के लिए इस शो में बिजी रहेंगे| अभिनेता अनुपम खेर ने अपना इस्तीफा इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्ट मिनिस्टर राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ को आज सौंप दिया| आपको बता दे की अनुपम खेर ने गजेन्द्र चौहान की जगह पिछले साल ही ली थी जिसके बाद उन्होंने अपना काम भी शुरू किया था| हालाँकि उनके इस पद का विरोध भी हुआ था क्योकि कहा जा रहा था की मोदी की बड़ाई करके उन्होंने ये पद लिया था और किरण खेर सांसद है इसीलिए उन्हें ये पद मिल गया था|
जाहिर है की अनुपम खेर आजकल पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बायोपिक दा एक्सीडेंटल प्राइममिनिस्टर की शूटिंग खत्म करने में लगे हुए है|
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2P1slIv
No comments:
Post a Comment