केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गांधी के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार द्वारा हिन्दुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (HAL) के लिए राफेल सौदा नहीं किये जाने संबंधी दावे को पूर्ण्तः खारिज करते हुुए कहा कि कांग्रेस HAL को लेकर घड़यिाली आंसू बहा रही है।
सीतारमण ने यहां मीडिया से कहा कि देश के लिए जरुरी बहुउद्देशीय लड़ाकू विमानों के महत्वपूर्ण सौदे में विलंब के लिए कांग्रेस पूर्ण्तः जिम्मेदार है। उन्होंने आरोप लगाया कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन(UPA)-2 सरकार ने भारतीय वायुसेना के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण राफेल विमान सौदे को अंतिम रूप नहीं दिया, जबकि PM नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली NDA सरकार ने 36 राफेल लड़ाकू विमानों का सौदा किया है और इसकी पहली खेप 2019 में आनी शुरू हो जाएगी।
उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, “क्या वे (कांग्रेस नीत UPA) HAL द्वारा राफेल विमान बनाने पर सहमत थी । क्या उन्होंने आपूर्ति की अवधि अथवा डसाल्ट को भुगतान को पूर्ण्तः अंतिम रूप दिया था, नहीं। अब वे यह कह रहे हैं कि NDA सरकार ने HAL को अवसर नहीं दिया जबकि वे खुद भी ऐसा नहीं कर सके।” सीतारमण ने यह दावा किया राफेल को लेकर गांधी का समूचा प्रचार अधूरे सत्य पर पूर्ण्तः आधारित है। सीतारमण ने कहा कि मोदी सरकार ने HAL के वास्ते हल्के लड़ाकू विमान तेजस के लिए अतिरिक्त आपूर्ति के आर्डर दिये हैं तथा प्रतिवर्ष आठ से सोलह विमानों का उत्पादन बढ़ाने में पूर्ण्तः सहायता कर रही है।
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2OVNC29
No comments:
Post a Comment