सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को अचानक हटाए जाने के विरोध में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में नई दिल्ली में सीबीआई मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया। वहीं राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित सीबीआई मुख्यालय के बाहर राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने विरोध प्रदर्शन किया।
सी बी आई के जयपुर स्थित मुख्यालय पर आज प्रदर्शन में सम्मिलत हुऐ सभी वरिष्ठ नेता एवं कांग्रेस कार्यकर्ता।
The BJP govt has successfully destroyed the credibility of yet another premier constitutional body in order to save its own skin. pic.twitter.com/hw0aEj0QJ9
— Sachin Pilot (@SachinPilot) October 26, 2018
सचिन पायलट ने एक ट्वीट मे ंलिखा, बीजेपी सरकार ने अपनी खाल बचाने के लिए अभी तक एक और प्रमुख संवैधानिक निकाय की विश्वसनीयता को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया है। गौरतलब है कि सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना और चीफ आालोक वर्मा पर रिश्वत के आरोप लगने के बाद सीबीआई में विवाद गहरा गया था। इसके बाद केंद्र सरकार ने दोनें वरिष्ठ अधिकारियों को छुट्टी पर भेजा दिया। जबकि फिलहाल सीबीआई का अंतरिम कार्यभार नागेश्वर राव को संभला दिया है।
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2AsUBLd
No comments:
Post a Comment