कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर PM मोदी पर इंफ्रास्ट्रक्चर लिजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज (आईएलएंडएफएस) कंपनी को लेकर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि PM मोदी इंफ्रास्ट्रक्चर लिजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज (आईएलएंडएफएस) कंपनी को बचाने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड (एलआईसी) का पैसा उसमें लगाकर कंपनी को डूबने से बचाना चाहते हैं।
राहुल गांधी एक ट्वीट करते हुए कहा कि मोदीजी, आपकी चहेती निजी कम्पनी आईएलएफएस डूबने वाली है. आप एलआईसी का पैसा लगाकर उसे बचाना चाहते हो. क्यों? एलआईसी देश के भरोसे का चिन्ह है. एक-एक रुपया जोडक़र लोग एलआईसी की पॉलिसी लेते हैं. उनके पैसे से जालसाजों को क्यों बचाते हो? कहीं आपके लिए आईएलएफएस का मतलब ‘I Love Financial Scams, मैं आर्थिक घोटालों को पसंद करता हूं) तो नहीं?
मोदीजी, आपकी चहेती निजी कम्पनी ILFS डूबने वाली है। आप LIC का पैसा लगाकर उसे बचाना चाहते हो।क्यों?
LIC देश के भरोसे का चिन्ह है। एक-एक रुपया जोड़कर लोग LIC की पॉलिसी लेते हैं। उनके पैसे से जालसाजों को क्यों बचाते हो?
कहीं आपके लिए ILFS का मतलब ‘I Love Financial Scams' तो नहीं?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 30, 2018
जबकि दूसरे ट्वीट में राहुल गांधी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा,
सीन 1: 2007, CM मोदी IL&FS कंपनी को 70,000 करोड़ का प्रोजेक्ट GIFT CITY देते हैं। आजतक कुछ काम नहीं। जालसाजियाँ आईं सामने। सीन 2: 2018, PM मोदी LIC-SBI में लगे जनता के पैसे से 91000 करोड़ की कर्जदार IL&FS को बेलआउट दे रहे हैं। “चौकीदार की दाढ़ी में तिनका’
लाइटस, कैमरा, स्कैम
सीन 1: 2007, CM मोदी IL&FS कंपनी को 70,000 करोड़ का प्रोजेक्ट GIFT CITY देते हैं। आजतक कुछ काम नहीं। जालसाजियाँ आईं सामने।
सीन 2: 2018, PM मोदी LIC-SBI में लगे जनता के पैसे से 91000 करोड़ की कर्जदार IL&FS को बेलआउट दे रहे हैं।
“चौकीदार की दाढ़ी में तिनका”
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 30, 2018
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही सार्वजनिक क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) कर्ज संकट में फंसी आईएलएफएस के पक्ष में खड़े होने का ऐलान किया है। एलआईसी ने कहा कि वह कंपनी को डूबने नहीं देगी और इसे बनाये रखने के लिये सभी विकल्पों पर विचार करेगी। आईएलएफएस में एलआईसी की सबसे बड़ी हिस्सेदारी है। एलआईसी आईएलएंडएफएस में 25.34 प्रतिशत और एसबीआई 6.42 प्रतिशत की हिस्सेदार है.
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2NSuh5v
No comments:
Post a Comment