Thursday, November 22, 2018

राजस्थान विधानसभा चुनाव : 12 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए, आज अंतिम तारीख

जयपुर जिले में विधानसभा आम चुनाव, 2018 के लिए नामांकन पत्र वापसी के पहले दिन बुधवार को 5 विधानसभा क्षेत्रों से 12 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिये। अब 19 विधानसभा क्षेत्रों के लिये 427 प्रत्याशी चुनाव में हैं। गुरूवार यानि आज नाम वापसी का अंतिम दिन है। प्रत्याशी अपराह्न 3 बजे तक नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं।


advertisement:


जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि विधानसभा क्ष़ेत्र हवामहल से सर्वाधिक 6 निर्दलीय प्रत्याशियों अब्दुल सलाम, हाजी अफताब, इमरान, मो. अफजल, मो. इस्लाम एवं नासीर खान, सिविल लाइन्स से 2 निर्दलीय प्रत्याशियों मो. इस्माइल व शहजाद खां, आदर्श नगर से 2 निर्दलीय प्रत्याशियों अब्दुल हामिद व संदीप सामरिया, विराटनगर से निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप शर्मा एवं जमवारामगढ़ से आप प्रत्याशी टीका राम ने अपने नामांकन वापस लिये।

उल्लेखनीय है कि जयपुर जिले से 19 विधानसभा क्षेत्रों के लिये 506 अभ्यर्थियों नेे 632 नामांकन पत्र दाखिल किये थे तथा मंगलवार को संवीक्षा के बाद 439 प्रत्याशियों के नामांकन सही पाये गये थे।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2R2Osvl

No comments:

Post a Comment