Thursday, November 22, 2018

भाप इंजन लगी पैलेस ऑन व्हील्स सफदरजंग रेल्वे स्टेशन से पटेल नगर तक दौड़ी

विश्व प्रसिद्ध शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स के यात्रियों की मांग पर बुधवार 21 नवम्बर,2018 को सायं ट्रेन में ‘ आज़ाद ’ नाम का भाप इंजन लोकोमोटिव डबलयू पी -7200 लगा कर उसे सफदरजंग रेल्वे स्टेशन से पटेल नगर तक चलाया गया। रेल्वे बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। रेल संग्रहालय के इस धरोधर इंजन को देख पर्यटक रोमांचित हो गए और उन्होंने भारतीय रेल के हेरिटेज को सराहा I


advertisement:


इस मोके पर शाही रेलगाड़ी के महाप्रबंधक प्रदीप बोहरा ने बताया कि इससे पहले 8 वर्ष पहले भी इस ट्रेन में ‘अकबर ’ नाम का भाप इंजन लगा उसे सफदरजंग रेल्वे स्टेशन से पटेल नगर तक चलाया गया था। उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम 26 जनवरी,1982 को तत्कालीन केन्द्रीय रेल मंत्री पी के सेठी ने भाप के इंजन लगी पैलेस ऑन व्हील्स को हरी झंडी दिखा अपनी पहली यात्रा के लिए रवाना किया था। तब ट्रेन में राजस्थान की पूर्व रियासतों के ओरिजनल सेलून लगे हुए थे I पहियों पर राजमहल ‘पैलेस ऑन व्हील्स’ वर्ष 1982 से 1989 तक भाप इंजन से चली थी I उन्होंने बताया कि आज बुधवार को पैलेस ऑन व्हील्स की वही पुरानी यादें ताजा हो गई।

प्रदीप बोहरा ने बताया कि शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स अपने नये रंग रूप में इस वर्ष के पर्यटन सत्र की 12 वीं यात्रा पर बुधवार को सांय नई दिल्ली के सफदरजंग रेल्वे स्टेशन से जयपुर व गंतव्य स्थानों के लिए रवाना हो गई। यात्रा में 45 यात्री रवाना हुए ।

उन्होंने बताया कि यह ट्रेन अपनी एक सप्ताह के शाही सफर पर सितम्बर 2018 से अप्रैल 2019 तक नई दिल्ली से जयपुर, सवाईमाधोपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जैसलमेर जोधपुर, भरतपुर, आगरा होती हुई पुनः नई दिल्ली पहुचेगी। उन्होंने बताया कि ट्रेन का सितम्बर 2018 व अप्रैल 2019 माह का किराया रियायती दर पर 500 यू एस डॉलर प्रति यात्रा प्रति रात रखा गया है, जबकि माह अक्टूबर 2018 से माह मार्च 2019 तक यह किराया डबल ओक्यूपेंसी में 650 यू एस डॉलर (भारतीय रू में लगभग 45 हजार रु ) तथा सिंगल ऑक्योपेंसी में 865 यू.एस.डॉलर प्रति यात्रा प्रति रात रखा गया हैं ।

आर टी डी सी के दिल्ली में महाप्रबंधक संजीव शर्मा व शाही रेलगाड़ी के महाप्रबंधक शिवराम जाडोलिया ने बताया कि पूरी ट्रेन को पैलेस ऑन व्हील्स के पुराने परिवेश में नए ढंग से सजाया संवारा गया है।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2BqP88i

No comments:

Post a Comment