Tuesday, November 20, 2018

बैलून फेस्टिवल में हुआ दर्दनाक हादसा, ऊपर से गिरा आग का गुब्बारा

जिस तरह भारत वर्ष में दीपावली का त्यौहार रोशनी और पटाखों के संग मनाया जाता है. ठीक वैसे ही हर साल म्यांमार में बैलून फेस्टिवल मनाया जाता है. इस फेस्टिवल में हॉट एयर बैलून उड़ाया जाता है. ऊपर बैलून से आतिशबाजी की जाती है जिसका आनंद नीचे खड़ी पब्लिक उठाती है. लेकिन इस बार इस फेस्टिवल में एक बड़ा हादसा हो गया. आतिशबाजी के साथ बैलून को हवा में भेजा गया. नीचे लोग जश्न मना रहे थे और ऊपर बैलून से आतिशबाजी हो रही थीं. उसी वक्त बैलून फट गया और तेजी से नीचे की तरफ आया और जमीन पर ही आतिशबाजियां होने लगीं. इस हादसे में दो दर्शक बुरी तरह जख्मी हो गए और एक व्यक्ति पूरी तरह से जल गया.

देखिये वीडियो


advertisement:


दरअसल, 14 नवंबर को म्यांमार के Taunggyi शहर में बैलून फेस्टिवल चल रहा था. जहां हजारों लोग जमा हुए थे. बैलून के अंदर करीब 50 किलो बारूद था. जिससे आतिशबाजी होनी थी. वो आतिशबाजी जमीन पर ही हुईं और वहीं सारे पटाखे छूट गए. गुब्बारा दूर जाने से ही पहले फट गया और वहीं आकर गिर गया. खबरों के मुताबिक, गुब्बारा को बांधने वाली रस्सियां खुल गई थीं. जिसके कारण गुब्बारा नीचे गिर गया. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. एक व्यक्ति का शरीर भी जल गया है. जो दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं वो अब ठीक हैं. उस हादसे में कुछ लोगों को चोटें भी आई थीं.



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2DQkkAp

No comments:

Post a Comment