Thursday, November 1, 2018

इन घरेलु उपायों से करें चहरे की झुर्रियों को खत्म

हमारे चेहरे की त्वचा काफी पतली और सेंसिटिव होती है। ज्यादा धूम्रपान, सूरज की तेज रोशनी में रहने से, त्वचा के ड्राई होने और बढ़ती उम्र की वजह से आंखों के नीचे और चेहरे की त्वचा पर झुर्रियां पड़ जाती हैं।इन का ज्यादा असर आंखों के नीचे नजर आता है। अगर आपके चेहरे पर भी झुर्रियां पड़ गई हैं तो घरेलू उपायों की मदद से हम उन्हें दूर कर सकते हैं-

  • प्रभावित जगह पर आलमंड के तेल से मसाज करके भी इस समस्या को ख़त्म कर सकते हैं। इससे त्वचा मॉइश्चराइज होती है और चेहरे पर मौजूद झुर्रियां ख़त्म भी हो जाती है।
  • खीरा से त्वचा को मॉइश्चराइज करने का सबसे अच्छा घरेलु तरीका है है। इससे त्वचा पर मौजूद बारीक रेखाएं कम होती हैं। खीरे से डार्क सर्कल की प्रॉब्लम भी दूर होते है और आँखों को काफी ठंढक भी मिलती है।
  • अनानास में बहुत सारे एंजाइम्स होते हैं जो झुर्रियों को दूर करने में सहायक होते हैं। इसके जूस को झुर्रियों पर लगाएं। फिर इसे 15 मिनट बाद पानी से धो लें।

advertisement:




from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2JtodLB

No comments:

Post a Comment