Thursday, November 1, 2018

उपेंद्र कुशवाहा : नीतीश कुमार का मन सत्ता से हो चुका है तृप्त

केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पार्टी के कार्यक्रम में कहा कि नीतीश कुमार ने उन्हें कहा है कि 15 साल मुख्यमंत्री रहने के बाद अब कितना दिन रहेंगे और अब ये स्थान ख़ाली होने वाला है। नीतीश कुमार का मन सत्ता से तृप्त हो चुका है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उनके बातों का अर्थ यह नहीं है कि वह नीतीश कुमार का इस्तीफ़ा मांग रहे हैं।


advertisement:


कुशवाहा ने कहा कि जितने अच्छे से वह नीतीश कुमार को जानते हैं उतने ही अच्छे तरीक़े से नीतीश उन्हें जानते हैं। बिहार में जनादेश एनडीए को नहीं मिला था। कुशवाहा ने कहा कि वह जानना चाहते हैं कि उनको राज्य में एनडीए की सरकार में हिस्सेदारी से वंचित क्यों किया गया।
कुशवाहा के रुख से साफ़ है कि वह एनडीए में ही रहेंगे पर वे लोकसभा में अपनी सीटों की कटौती को बिहार के सता में अपनी भागीदारी से पूरा करना चाहते हैं।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2zf8riC

No comments:

Post a Comment